राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन
![]()
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविदऔर साहित्यकार अनवर बिस्वानी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट एवं संचालन प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से आवाहन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करें। वार्षिकोत्सव पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक आमिर जमाल ने अतिथियों का स्वागत किया और अमरीन नाज ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विकास की दौड़ में जमाने से कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को न सिर्फ शिक्षित होना जरूरी है बल्कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपने बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेड आर रहमानी एडवोकेट ने अभिभावकों से अपील की कि वह लड़कों के समान ही अपनी लड़कियों को भी उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध करायें, क्योंकि देश की आधी आबादी का शिक्षित होना जरूरी है। कार्यक्रम में हाफिज तारिक जमाल,शिक्षक पीयूष शुक्ला, खुशनुमा बानो, शिखा शाक्य, भारत सिंह, और अभिषेक शुक्ला ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मारिया जावेद,कुलसुम बानो, निस्बाह परवीन सहित छात्राएं उपस्थित थीं।











Feb 19 2025, 18:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.9k