दुमका : दिल्ली चुनाव में मिली जीत पर जश्न का माहौल, जनता ने राष्ट्रहित में तुष्टिकरण की राजनीति को नकारा - सीता सोरेन
दुमका : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर दुमका में जश्न का माहौल है। पार्टी को मिली जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुमका के टीन बाजार चौक जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
![]()
भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन और विकास की जीत है। दिल्ली की जनता ने तुष्टिकरण की राजनीति को नकारकर राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी है।
जिलाध्यक्ष गौरवकांत झा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास और राष्ट्रवादी नीतियों पर भरोसा जताया है। यह जीत जनता के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत का परिणाम है।
दिल्ली की जनता ने यह संदेश दे दिया है कि वे तुष्टिकरण की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चाहते हैं। मौके पर जिला महामंत्री पवन केशरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, बबलू मंडल, मार्शल ऋषिराज टुडू, बिपिन अग्रवाल, नगर संयोजक दीपक स्वर्णकार, जिला मंत्री गुंजन मरांडी,
जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू, मणिलाल गृही, मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा, श्रीधर दास, निवास मंडल, अमिता रक्षित, ओम केसरी, दिनेश सिंह, अजय गुप्ता, विश्वनाथ नंदी, संतोष साह, बिक्की राउत, अमन राज, मनीष कुमार, जमील अख्तर, किशोरेंद्र दास, इंद्रजीत कुमार, रंजना उपाध्याय, प्रवीण भदौरिया, उषा दास, मंजू दास, चाइना मंडल, बिजौली देवी सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 19 2025, 18:44