लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी का पलटवार, कहा- बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी
*
* लालू यादव के द्वारा यह बोलने के उनके रहते बिहार में nda सरकार नहीं बनेगी इस पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी ने कहा कि उनका अहंकार बोल रहा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं दमनकारी और जिस तरह के विचार के वह पोशक है जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी फिर से एक बार नीतीश कुमार की सरकार बनेगी ,बिहार में सुशासन का राज होगा ।तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात लालू यादव कर रहे हैं इस पर मंत्री ने कहा लालू यादव यह सपना देख रहे हैं यह बिहार की जनता कभी नहीं होने देगी इसलिए नहीं होने देगी उनके शासनकाल को बिहार की जनता ने बहुत बखूबी देखा है कि किस तरह से अपराध का बोलबाला था ,बिहार में विकास की गति रुक गई थी जब से सुशासन की सरकार बनी है।नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से लगातार बिहार में विकास हो रहा है किसी भी क्षेत्र की आप बात कर ले चाहे वह कानून व्यवस्था की बात हो चाहे रोड की बात हो स्वास्थ्य क्षेत्र की बात हो हर क्षेत्र में लगातार बिहार विकास किया है और बिहार की जनता को विकास पसंद है विनाश पसंद नहीं है ,बिहार के जो विपक्ष के नेता है उनको इस बात के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहिए कि उनके ही विपक्ष के साथी दूसरे स्टेट के साथ इस बिहार का बजट कह रहे हैं ,इसलिए बिहार वासी होने के नाते उनका भी सरकार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए था ,निश्चित रूप से बिहार पिछरा राज रहा है इसलिए बिहार को प्राथमिकता में रखकर यह बजट बनाया गया है ,बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया इसलिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं ,इसलिए वह इस तरह के अलग-अलग बात करें,मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा जहां पर भी आवश्यकता पड़ती है जहां भी कुछ ऐसे माहौल उत्पन्न होते हैं तो राष्ट्रपति शासन लगते हैं ,जब सरकार नहीं चल पा रहे हैं निश्चित रूप से राष्ट्रपति शासन विकल्प है।नीतीश कुमार के दिल्ली जाने और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा ,बिहार के विकास के लिए जिस तरह से नीतीश कुमार ने काम किया है लगातार कई बार बिहार में रहे हैं ,तब से बिहार का विकास हुआ है विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है विपक्ष लगातार प्रयास कर रहा है कि इशारा करके बुलाया जाय अपनी तरफ उनका लेकिन वह समझते हैं अगर बिहार का विकास करना है हमको एनडीए को इन्टेक्ट रखना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड जो भी हमारे गठबंधन है राष्ट्रीय लोक मोर्चा है सभी लोग इंटरेस्ट है ,गठबंधन का एक ही उद्देश्य है बिहार को कैसे मजबूत किया जाए बिहार को कैसे विकसित किया जाए । 24 को प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं भागलपुर इस पर मंत्री ने कहा कि विकास के क्रम में हर स्टेट में जाते रहते है,इसी कड़ी में वह बिहार आ रहे हैं ।डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा रहा है उनका मुलाकात भारत और अमेरिका साथ मिलकर विश्व के जो आतंकवाद उसके विरोध लड़ने के लिए एक मंच पर आए पहले से भी आज विपक्ष कितना भी हल्ला कर ले लेकिन पूरे विश्व कम्युनिटी में यह मैसेज है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है और इस बात को कोई नजअंदाज नहीं कर सकता है कि भारत के प्रेजेंट को इस तरह से उन्होंने भारत है हम सब समझते हैं इस बात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीतिक एंट्री पर मंत्री ने कहा कि जो लोग खुद परिवारवाद में लिप्त है वह दूसरे के बारे में अभी खुद अटकलें हैं उनको बेचैनी हो रही है जो आज तक परिवारवाद् के पोषक रही है पार्टी वह खुद आज इस बात के पहले वह जवाब दें कि उनके बच्चे जो अयोग्य बच्चे हैं वह जब आ सकते हैं कोई भी आ सकता है कि सिर्फ इस आधार पर कि वह नीतीश कुमार जी के बेटे हैं उनको राजनीति से वंचित नहीं किया जा सकता है।
Feb 16 2025, 15:08