*बाल श्रम रोकथाम के लिए दुकानों और होटलों की चेकिंग*
![]()
गोण्डा- सरकार की ओर से बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत (गुड्डूमल, एकता चैराहा, भरत मिलाप चैराहा, पिपल चैराहा व इनकैन चैराहा) संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया। अभियान के दौरान 01 बच्चों से श्रम कराते हुए पाये जाने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप द्वारा सेवा नियोजक के विरूद्ध कुल 01 निरीक्षण टिप्पणी काटी गयी।
इस दौरान जिला चाइल्ड हेल्पलाइन से श्री आशीष मिश्रा, अपराजिता सामाजिक संगठन से श्री आत्रेय त्रिपाठी, थाना ए0एच0टी0 से प्रभारी नि0 लाल बिहारी, मुख्य आरक्षी गउचरन, म0आ0 मीनू यादव मौजूद रही।
Feb 15 2025, 18:26