दुमका : 15 फरवरी- 15 मार्च तक अटल जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन, विचारों को आत्मसात करने का मिलेगा अवसर- देवेंद्र
दुमका : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 फरवरी तक अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान चलाया जाएगा। वहीं 15 फरवरी से 15 मार्च तक जिले भर में अटल जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने उक्त जानकारी दी। स्थानीय परिसदन में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर देशव्यापी अटल जन्म शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कहा कि 14 फरवरी तक चलनेवाले अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान के तहत अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी फोटो, वीडियो, भाषण, प्रेरक अनुभव, लेख, संगठनात्मक संघर्ष, राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य प्रेरणादायी सामग्री का संकलन किया जाएगा। उनके साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं उनके समकालीन अनुभवी व्यक्तियों से सामग्री एकत्रित की जाएगी। कहा कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक जिले भर में अटल जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों एवं विशिष्टजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इन सम्मेलनों में अटल बिहारी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। साथ है उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखे लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम संगठन को और मजबूत करेंगे और समाज सेवा के उनके संकल्प को साकार करेंगे।।
जरमुंडी से पार्टी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति सिद्धांतों और मूल्यों की राजनीति थी। वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरे देश के नेता थे। अटल जन्म शताब्दी कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मेलन और संकलन अभियान हमें उनके विचारों को समझने और आत्मसात करने का अवसर देगा।
जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत संकलित सामग्री का डिजिटल प्रस्तुतिकरण किया जाएगा, जिससे युवाओं एवं कार्यकर्ताओं को अटल के विचारों से प्रेरणा मिल सके।भाजपा दुमका द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी के अद्वितीय योगदान को स्मरण करने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर होगा, जिससे उनके विचार एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम की जिला संयोजक डॉ. अंजुला मुर्मू, कार्यक्रम के सह संयोजक जीतलाल राय एवं संतोष सोरेन तथा जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)














दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस भवन में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने की।
जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि देश की आजादी मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अहम योगदान रहा है। उनके बताये गए मार्गो पर पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है। मौके पर जिला महासचिव संजीत सिंह, महबूब आलम, नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, सत्यनारायण यादव, अमित शर्मा, दशरथ मंडल, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
Feb 08 2025, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k