दुमका : गुरूजी के संघर्ष व आंदोलनों की याद दिलाता है झारखण्ड दिवस, सीएम सहित पार्टी नेताओं का होगा महाजुटान
दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में रविवार को होनेवाले झामुमो के 46वें झारखंड दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। समारोह स्थल से लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
![]()
झामुमो का 46वाँ झारखण्ड दिवस इस बार कई मायनों में अहम् होगा। इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह और नयी ऊर्जा भरने का काम करेगी तो वहीं पार्टी विधायक एवं सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी मंच पर नजर आयेंगी।
बता दें कि बीते वर्ष पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं सीएम हेमंत सोरेन की मंच पर कमी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को खली थी।
पार्टी विधायक बसंत सोरेन का दावा है कि 46वां झारखण्ड दिवस पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ता हुआ नया रिकॉर्ड कायम करेगा और कई चीजें बदली नजर आयेंगी।
पार्टी नेता से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक झारखण्ड दिवस को पारम्परिक एवं आधुनिक तरीके से सफल बनाने में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए है।
दुमका के गाँधी मैदान में झामुमो के झारखण्ड दिवस के मौके पर संताल परगना के सभी 6 जिलों से पार्टी सांसद नलिन सोरेन, विजय हांसदा एवं विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक रविन्द्र नाथ महतो, विधायक बसंत सोरेन, डॉ लुईस मरांडी, आलोक सोरेन, एम टी राजा, हेमलाल मुर्मू सहित अन्य विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्पित आदिवासी मूलवासियो का महाजुटान होगा। बीते 46 सालों से देर रात तक दुमका के गाँधी मैदान में कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर अपने परम्परागत वेशभूषा में तीर धनुष से लैस संताल परगना के दूर दराज से आये समाज के अंतिम पंक्ति के लोग शिबू सोरेन यानी दिशोम गुरु के संदेश को सुनने के लिए जुटते है और उनकी साँसो की गर्मी और ढोल टमाक की आवाज़ झामुमो के लिए राजनीतिक तपीश पैदा करती है।
दो फरवरी की देर रात तक चलनेवाले समारोह स्थल गाँधी मैदान से लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहो को पार्टी के होर्डिंग बैनर एवं झंडो से सजाया गया है। पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं सीएम हेमंत सोरेन सहित अन्य विधायकों का कट आउट जगह जगह पर लगाए गए है। भव्य एवं विशाल मंच और पंडाल बनाया गया है। पूरे मैदान में रौशनी के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है। एलइडी टीवी लगाया गया। वहीं समारोह के दौरान इस बार नयी तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के संघर्ष गाथा को लेज़र लाइट के जरिये प्रदर्शित किया जाएगा। मैदान को समतल कर दिया गया है ताकि संताल परगना के गाँव गाँव से बसों एवं छोटे वाहनों से आनेवाले पार्टी समर्थको को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बार झारखण्ड दिवस में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ेगा। एसपी कॉलेज से विशाल रैली निकाली जाएगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Feb 06 2025, 21:08