बलिया : नगरा के शिक्षकों की सराहनीय पहल : BEO आरपी सिंह के नेतृत्व में दिवंगत अध्यापिका अनीता सिंह के घर जाकर परिजनों को सौंपा 1.09 लाख
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा की दिवंगत अध्यापिका अनीता सिंह के पैतृक आवास रसड़ा ब्लॉक स्थित निवास स्थान पैतृक गांव कैथीकला पहुंचे शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख नौ हजार 300 रुपए की सहयोग राशि उनके परिजनों को सौंपी। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा कराया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता बृजेश कुमार सिंह 'तेगा',वीरेंद्र प्रताप यादव, राजीव नयन पाण्डेय, ओमप्रकाश, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,विशिष्ट बीटीसी नगरा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप राही ,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह,दयाशंकर राम, वीरेंद्र प्रताप यादव,श्रीनिवास राम, विद्यासागर सिंह, बच्चालाल,रविंद्र नाथ सिंह, विनोद कुमार भारती, हेमंत कुमार यादव, बालचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा,बच्चालाल सत्येन्द्र यादव, राहुल कुमार,राम बहादुर यादव, राजकुमार यादव, अनिल सिंह, संतोष यादव ,मु0 आलम, फारुख अहमद ,मजहर आलम ,सुभाषचंद्र समेत सैकड़ों अध्यापक उपस्थित होकर उनके दरवाजे पर श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किये। अनीता सिंह के पुत्र सुरज सिंह ने आये हुए श्रद्धांजलि सभा में सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किए
Feb 02 2025, 20:18