बलिया : नगरा के शिक्षकों की सराहनीय पहल : BEO आरपी सिंह के नेतृत्व में दिवंगत अध्यापिका अनीता सिंह के घर जाकर परिजनों को सौंपा 1.09 लाख
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा की दिवंगत अध्यापिका अनीता सिंह के पैतृक आवास रसड़ा ब्लॉक स्थित निवास स्थान पैतृक गांव कैथीकला पहुंचे शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख नौ हजार 300 रुपए की सहयोग राशि उनके परिजनों को सौंपी। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा कराया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता बृजेश कुमार सिंह 'तेगा',वीरेंद्र प्रताप यादव, राजीव नयन पाण्डेय, ओमप्रकाश, अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,विशिष्ट बीटीसी नगरा के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप राही ,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह,दयाशंकर राम, वीरेंद्र प्रताप यादव,श्रीनिवास राम, विद्यासागर सिंह, बच्चालाल,रविंद्र नाथ सिंह, विनोद कुमार भारती, हेमंत कुमार यादव, बालचंद्र प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा,बच्चालाल सत्येन्द्र यादव, राहुल कुमार,राम बहादुर यादव, राजकुमार यादव, अनिल सिंह, संतोष यादव ,मु0 आलम, फारुख अहमद ,मजहर आलम ,सुभाषचंद्र समेत सैकड़ों अध्यापक उपस्थित होकर उनके दरवाजे पर श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किये। अनीता सिंह के पुत्र सुरज सिंह ने आये हुए श्रद्धांजलि सभा में सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किए![]()













डायमण्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन हुए पहला सेमी फाइनल मैच में नई दिल्ली व वाराणसी के बीच रहा जिसमें 158 के लक्ष्य को भेदते हुए वाराणसी ने धमाकेदार जीत हासिल कर 4 जनवरी को होने वाले फाइनल मैच में जगह बना लिया। दिल्ली की टीम ने टास जीतकर प्रथम पाली खेलते हुए 20 ओभर मे 158 का स्कोर खड़ा कर दिया। दुसरी पाली वाराणसी की टीम ने रोचक मैच को खेलते हुए 7 विकेट पर मैच को जीत लिया। मैच में काफी दिलचस्प नजारा में छाए रहने वाले वाराणसी के सम्राट ने अन्तिम समय तक धुंआधार खेलकर दर्शकों के मन को मोह लिया। नई दिल्ली के बल्लेबाजी ने भारी भरकम 158 रन बनाया। आदित्य ने 34 बाल छ चौका व चार छक्का में 53 रन बनाया। वशिष्ठ ने 16 बाल में एक चौका तीन छक्का से 28 रन बनाया। ऋषभ ने 23 बाल मे दो चौका व दो छक्का में 26 रन बनाया। वाराणसी के कृष्ण मुरारी ने 3.2 ओभर 4 विकेट 14 रनो से मैन आफ द मैच का खिताब अपने पक्ष में कर लिया। गौरव ने 4 ओभर 26 रन 2 विकेट लिया।
डायमण्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन हुए पहला सेमी फाइनल मैच में नई दिल्ली व वाराणसी के बीच रहा जिसमें 158 के लक्ष्य को भेदते हुए वाराणसी ने धमाकेदार जीत हासिल कर 4 जनवरी को होने वाले फाइनल मैच में जगह बना लिया। दिल्ली की टीम ने टास जीतकर प्रथम पाली खेलते हुए 20 ओभर मे 158 का स्कोर खड़ा कर दिया। दुसरी पाली वाराणसी की टीम ने रोचक मैच को खेलते हुए 7 विकेट पर मैच को जीत लिया। मैच में काफी दिलचस्प नजारा में छाए रहने वाले वाराणसी के सम्राट ने अन्तिम समय तक धुंआधार खेलकर दर्शकों के मन को मोह लिया। नई दिल्ली के बल्लेबाजी ने भारी भरकम 158 रन बनाया। आदित्य ने 34 बाल छ चौका व चार छक्का में 53 रन बनाया। वशिष्ठ ने 16 बाल में एक चौका तीन छक्का से 28 रन बनाया। ऋषभ ने 23 बाल मे दो चौका व दो छक्का में 26 रन बनाया। वाराणसी के कृष्ण मुरारी ने 3.2 ओभर 4 विकेट 14 रनो से मैन आफ द मैच का खिताब अपने पक्ष में कर लिया। गौरव ने 4 ओभर 26 रन 2 विकेट लिया।
स्थानीय विकासखंड मुख्यालय स्थित डबाकरा हाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में 12.36 करोड रुपए की कार्य योजना को मंजूरी दी गई. खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए नगरा ब्लॉक की 94 ग्राम पंचायत में सर्वे का कार्य चल रहा है. इस कार्य के लिए 32 सर्वेयर की नियुक्ति की गई है0 जो 28 फरवरी तक काम पूरा कर लेंगे. मनरेगा के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 4.38 लाख मानव सृजन का लक्ष्य था. इसके मुकाबले तीन लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है. सीडीपीओ विशाल यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया जा रहा है. बैठक में मुख्य अतिथि उद्योगपति श्रेयस सारटेक्स के एमडी विनय कुमार सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. ब्लॉक प्रमुख अंजू देवी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी गांवो क विकास किया जाएगा. उन्होंने हजिया रामपुर के दिवंगत क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा चौहान के नाम पर मार्ग बनवाने की घोषणा की. प्रधान संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंह और शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव को भविष्य की बैठक में आमंत्रित करने की मांग की साथ ही प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बैठक के लिए नए भवन के निर्माण की मांग रखी. संचालन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने किया ।
शहर की द्वारिकापुरी कालोनी निवासी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल का छोटा पुत्र सूर्यांश दुनिया में नहीं रहा। 16 वर्षीय सूर्यांश ने पीजीआई लखनऊ में गुरुवार को अंतिम सांस ली। पत्रकार पुत्र के निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई।
श्री सुभाष इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित 26वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बलिया और देवरिया के बीच खेला खेला गया। टॉस जीतकर देवरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गयी। विवेक सिंह ने 24 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, जिनका साथ देते हुए कृष्णा पाण्डे ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाया। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
नगरा(बलिया)। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ के हादसे में बलिया जिले के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक 12 वर्षीय बच्ची शामिल है। जानकारी के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव की दो महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गईं। मृतकों की पहचान रिंकी सिंह ब(35) पत्नी छट्ठू सिंह और मीरा देवी (50) पत्नी बालजीत सिंह के रूप में हुई है। शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव व क्षेत्र में शोक में डूबा गया। दोनों पड़ोसी थीं और एक साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। बुधवार तड़के करीब 3 बजे परिजनों को हादसे की सूचना मिली, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही नसीराबाद के एक ही परिवार के दो सदस्यों की भी भगदड़ में मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय रीना देवी और उनकी 12 वर्षीय बेटी रोशनी पटेल शामिल हैं। मां-बेटी की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही यह जानकारी मिली, परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
।
Feb 02 2025, 20:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.5k