*अवैध कब्जा की गई भूमि को कराया गया मुक्त*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर मजरा गौरिया प्रहलादपुर व ग्राम विजैयसेपुर में राजस्व टीम के द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, लेखपाल पवन यादव व पुलिस टीम के द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर मजरा गौरिया प्रहलादपुर में कान्हा गौशाला हेतु चिन्हित गाटा संख्या 36, रकबा 0.777 हेक्टर भूमि को जेसीबी व ट्रैक्टर से जोत कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, उपरोक्त भूमि कान्हा गौशाला के लिए चिह्नित की गई थी जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसे जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से कब्जा मुक्त कराया गया है। इस मौके पर लेखपाल आलोक श्रीवास्तव, राहुल यादव सहित पुलिस बल व नगर पालिका कर्मी उपस्थित थे। ग्राम विजैयसेपुर में गाटा संख्या 1060 रकबा 0.105 एवं गाटा संख्या 1042 ,1044 चक मार्ग को भी पुलिस बल व राजस्व टीम के द्वारा अवैध कब्जा हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया।
Feb 01 2025, 18:14