भाजपा एवं हम पार्टी के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की*
*
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी और हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सेवा निवृत जिला सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश, हम पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अहमद, प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रजापति एवं पटना के सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर उर्फ ननकी यादव को राजद की सदस्यता प्रदान की और उन्हें पार्टी की ओर से प्रतीक चिन्ह का गमछा एवं टोपी पहनाकर इन सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति मजबूत विचारों के वाहक श्री लालू प्रसाद और कार्यों के प्रति ईमानदारी से नौजवानों को नौकरी, रोजगार और बिहार को विकास की श्रेणी में सकारात्मक राजनीति के सहारे आर्थिक न्याय देने के प्रति संकल्पित तेजस्वी जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पटना महानगर के अध्यक्ष मो0 महताब आलम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गणेश कुमार यादव एवं विक्रांत राय भी उपस्थित थे।
Jan 29 2025, 16:38