/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन* सीतापुर
*बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में लगातार सड़कों पर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सीतापुर के चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में व (सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति) सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान की मौजूदगी में जन सामान्य व मातृ शक्ति के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर महिला शक्ति के द्वारा राकेश राठौर को गिरफ्तार करने की मांग कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सीतापुर से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता मुनीन्द्र अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीतापुर के सांसद राकेश राठौर द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसको राजनीति में आगे बढ़ाने के नाम पर उसका मानसिक एवं शारीरिक रूप से शोषण किया गया है। यह कृत्य घोर निंदनीय है। पूरा जिला इस कृत्य से आहत है उन्होंने प्रशासन से बलात्कार के आरोपी सांसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की तथा कहा कि जब तक उक्त बलात्कार के आरोपी सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा हम सब अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया कि लोकतंत्र की झूठी दुहाई देने वाली कांग्रेस अपने बलात्कारी सांसद राकेश राठौर पर खामोश है उसके द्वारा किए गए दुराचार पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी कांग्रेस का नैतिक पतन कर रही है।

सदस्य विधान परिषद व सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति पवन सिंह चौहान ने बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक मातृशक्ति को अपमानित करने वाले सांसद राकेश राठौर को कठोर दंड न मिल जाए। उन्होंने बताया कि इतना घृणित कार्य करके सांसद राकेश राठौर ने सीतापुर का नाम पूरे देश में खराब करने का काम किया है। उनके इस कुकर्म को जनता सदैव याद रखेगी और उक्त आरोपी सांसद को कठोर दंड होना चाहिए।

जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि नैमिष की भूमि पवित्र भूमि है ऐसे में कांग्रेस के दुश्चरित्र सांसद के कृत्य ने अधर्म का मार्ग चुनकर नारी शक्ति पर दुष्प्रहर किया है उक्त संसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और कठोर दंड मिलना चाहिए। जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने कहा कि जो लोग समाज का चोला ओढ़ कर पीड़िता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं उनको शर्म करनी चाहिए और यदि नार्को टेस्ट की बात हुई ही है आखिर एक पक्ष की ही मांग क्यों हुई बलात्कारी राकेश राठौर पर भी नार्को टेस्ट की मांग होनी चाहिए थी। विश्राम सागर राठौर ने कहा कि राकेश राठौर ने राजनीति को भी कलंकित किया है इसलिए उन्हें लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर जमकर प्रहार किया।

इस दौरान पर लालबाग चौराहे पर उक्त बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का मातृशक्ति के द्वारा पुतला भी फूंका गया। और उपस्थित जनसमूह द्वारा राकेश राठौर की क्या दवाई जूता चप्पल और पिटाई जैसे नारे भी लगाए गए।

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे खेल कुंभ के अंतकबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयार्गत नगर इकाई द्वारा स्थानीय प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जिसमें क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज, हरगोविंद इंटर कॉलेज, व प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रवासी कार्यकर्ता व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हरगोविंद इंटर कॉलेज  के बच्चों ने जीता। कबड्डी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच नवनीत मिश्रा  आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज को घोषित किया गया। खेल प्रतियोगिता में अंपायर  बबीता पाठक थीं।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष अतुल अवस्थी,सनी यादव, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा , आशुतोष मिश्रा एवं शिक्षक विजय निगम , राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया प्रेरित

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। यातायात नियमों के प्रति आज जनमानस को जागरूक करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी। उन्होंने बच्चों से अपेक्षा की कि वह अपने माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये होते हैं तथा इसके पालन से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आती है। उन्होंने वाहन चलाते समय सभी को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि यह दुर्घटना की स्थिति में स्वयं के बचाव हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने यातायात नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

दुष्कर्म आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने दूसरे दिन भी खोला मोर्चा

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिसवां विधानसभा के कार्यकतार्ओं द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं बिसवां विधायक निर्मल वर्मा के नेतृत्व में महिला मोर्चा एवं क्षेत्रीय महिला शक्ति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के अंतर्गत महिलाओं द्वारा सांसद राकेश राठौर का पुतला भी फूंका गया।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने सांसद के पुतले को जूते की माला भी पहनाई इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है वही अपने दुष्कर्म के आरोपी सांसद पर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की चुप्पी बताती है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना फर्क है। उन्होंने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की वही अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा लेकर चुनाव में आई थी। लेकिन अपने सांसद के दुष्कर्म के आरोप पर वह चुप है जिससे सिद्ध होता है कांग्रेस केवल चुनावी बात करना ही जानती है असल मुद्दों में उसे मातृशक्ति के सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है।

जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने उक्त मामले में महिला सम्मान को ध्यान रखते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वही भाजपा नेता व गन्ना समिति अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ने आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की और सांसद के इस दुष्कृत से जनता को ठगा हुआ भी बताया कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि सीतापुर सांसद राकेश राठौर द्वारा महिला का लगातार शारीरिक शोषण किया गया यह कुकृत्य अक्षमय है।

उन्होंने आरोपी सांसद की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वही व्यापारी नेता भगवती गुप्ता ने भी दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे द्वारा अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की और प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं को चुनावी नारा बताते हुए कहा कि कांग्रेस महिला सम्मान के साथ न खड़े होकर दुष्कर्म के आरोपी सांसद पर खामोश है जो कि कांग्रेस की बुरी नीति का प्रदर्शन है इस अवसर पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया कृत्य बहुत निंदनीय है किसी भी महिला के साथ इस तरह का जगन्य अपराध स्वीकार नहीं हो सकता है।

उन्होंने आरोपी सांसद राकेश राठौर पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने कीमांग की। मौके पर इंदू सिंह चौहान, नैमिष रतन तिवारी, उदित वाजपेई, जया सिंह, सकरन ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रथम राजन गुप्ता नगर अध्यक्ष द्वितीय पंकज मिश्रा, अमर बाजपेई, पंकज गुप्ता, कुसुम सिंह, ऋषभ त्रिवेदी, रमेश भार्गव दीपू, आकाश अग्रवाल, संजय मिश्रा, नीरज वर्मा झल्लर व अमित दीक्षित सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक व बिसवां विधानसभा से भारी संख्या में जन सामान्य व मातृशक्ति उपस्थित रही।

सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

एमपी एमएलए कोर्ट ने सांसद राकेश राठौर के अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने व पीड़ित के बयानों की गहन अध्ययन करने के बाद खारिज कर दिया है। जिससे सांसद मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ शिविर में मुँह की जांच कर तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ शिविर का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई के द्वारा किया व इस मौके पर 55 मरीजों ने अपने मुँह की जांच कराई व हेल्थ कैम्प में 6 माह के बच्चे की जुबान का सफल आॅपरेशन डॉ प्रणव सिंह व उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने सभी को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुंह के स्वास्थ्य की सदा करें देखभाल और रहे निरोग, उन्होंने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डेंटल सर्जन डॉक्टर प्रणव सिंह, डॉ सुबोध कुमार शुक्ला सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत निकाल गई भव्य शोभायात्रा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पुलिस चौकी में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत निकाल गई भव्य शोभायात्रा। स्थानीय नगर पुलिस चौकी में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को एक भव्य विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से पालिका परिषद चौराहा लहरपुर गेट से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई।

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु नाचते गाते भोले शंकर का जयकारा लगाते हुए अमीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे भक्तों का उत्साह देखकर सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था हर तरफ जय श्री राम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवर में जल भरकर वापस शिव मंदिर आकर क्षेत्र को जल से पवित्र किया इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल द्विवेदी, देवशरण द्विवेदी, रामू द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, विशाल निगम रामशरण, सुधीर शुक्ला, सत्यम पांडे, मोनू मिश्रा, संगम शुक्ला, अतुल शुक्ला भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। सर्व शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को विशिष्ट आवश्यकताओं वाले छात्रों को सीखने की प्रभावी जानकारी दी गई।

संदर्भदाता राजीव कुमार ने नोडल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांग छात्रों को कक्षा शिक्षण में समेकित करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है, मूक-बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से सिखाया जाता है, सांकेतिक भाषा बहुत ही सरल है थोड़ा प्रयास करके सांकेतिक भाषा को सीखा जा सकता है। इस मौके पर शिक्षकों को सांकेतिक भाषा की जानकारी दी गई और अभ्यास भी कराया गया। विशेष शिक्षक इंदू देवी ने श्रवण दोष और दृष्टि बाधित बच्चों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकता को केन्द्रित कर सीखने में सहायता करने के बारे में जानकारी दी। शिक्षक महफूज खां ने सहायक उपकरणों के रखरखाव तथा उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद आमिर, हरीश कुमार, नरेंद्र कुमार वर्मा,अशोक कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

*श्री रुद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य शोभायात्रा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-क्षेत्र के ग्राम बहिया बहरामपुर में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला कार्यक्रम के तहत निकाली गई एक विशाल कलश व शोभायात्रा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजक राम जी शुक्ला के नेतृत्व में यज्ञ स्थल बहिया बहरामपुर से क्षेत्र के ऐरा शारदा नदी पुल तक निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया, शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते व भजनों पर नाचते गाते जय श्री राम के गगन भेदी जयकारे लगाते चल रहे थे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से राज नारायण शुक्ला, नीरज शुक्ला, पुनीत, मदनलाल मिश्रा, रामेश्वर मिश्रा, दिनेश, विनोद शुक्ला, वासुदेव पांडे, जीतत्रिवेदी, रिंकू मिश्रा, रजनी शुक्ला, कमलेश शुक्ला, गुड्डू मिश्रा, शंकर यादव, स्वामी दयाल यादव, जगदंबा प्रसाद गिरी, रामू गिरी, सूर्य प्रसाद शुक्ला, हरगोविंद शुक्ला, शारदा प्रसाद शुक्ला, रामानुज मिश्रा, राधा कृष्ण, कमलेश शुक्ला, दीपू शुक्ला, कल्लू शुक्ला, ब्रह्मा कुमार शुक्ला, संतोष, विनोद, रामकुमार भार्गव, उमादत शुक्ला, बालक राम, सियानंद मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु व महिलाएं उपस्थित थीं।

*विद्युत् पोल लगावाने के लिए उप जिला अधिकारी की दिया गया मांग पत्र*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- उपजिलाधिकारी को क्षेत्र के ग्राम तारनपुर की दलित बस्ती में विद्युत् पोल लगावाने हेतु प्रार्थना पत्र देकर की गई मांग। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को समाजसेवी फुरकान अली ने उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम को पत्र देकर गांव की दलित आबादी में विद्युत पोल लगवाए जाने की मांग की, प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि 50 वर्ष पूर्व 1975 में गांव में विद्युत पोल व तार लगाए गए थे और गांव की दलित बस्ती में कोई भी पोल व तार नहीं लगाए गए थे जिससे चलते दलित बस्ती में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है।

फुरकान अहमद ने शासन की मंशानुरूप दलित बस्ती में पोल लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, प्रार्थना पत्र को विद्युत विभाग को कार्रवाई किए जाने हेतु भेज दिया गया है शीघ्र ही गांव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी।

*दिव्यांग बच्चे को खेल-खेल में दी गई अहम जानकारियां*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम ईरापुर में दिव्यांग बच्चे को दिव्यांग शैक्षिक किट के माध्यम से खेल खेल में दी गई शैक्षिक जानकारी। ज्ञातव्य है कि दिव्यांग बच्चों को उनकी सुविधानुसार विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चे के घर पर जाकर न सिर्फ उनकी प्रगति का आकलन करते हैं बल्कि शैक्षिक किट और उपकरणों को बेहतर तरीके से प्रयोग करने के लिए अभिभावकों को प्रशिक्षित करते हैं जिससे दिव्यांग बच्चे को सीखने में आसानी होती है।

शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम और निशक्त बच्चे जो बिना दूसरे की सहायता कुछ नहीं कर सकते ऐसे बच्चों को समेकित शिक्षा विभाग द्वारा, विशेष शिक्षक के माध्यम से उनके आवास पर जाकर ही सिखाने की व्यवस्था अनुसार ऐसे बच्चों को सीखने के लिए विशेष उपकरण और शैक्षिक किट निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है।

विशेष शिक्षक राजीव कुमार एवं संकुल शिक्षक अनवर अली ने शनिवार को ग्राम ईरापुर में दिव्यांग छात्र शुभम् के आवास पर जाकर शैक्षिक एवं सीखने की प्रगति का आकलन किया तथा अभिभावक से चर्चा की। अभिभावक दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना से बच्चे को सीखने में आसानी होती है और अभिभावकों को भी सहयोग मिलता है।