पारस एचएमआरआई ने किया बिहार का पहला सफल लीडलेस पेसमेकर इम्प्लांटेशन*
`
पटना
• पारस एचएमआरआई ने संक्रमण से सुरक्षित इम्प्लांटेशन कर मरीज को दी नई जिंदगी पटना: पारस एचएमआरआई, पटना ने अपने उपलब्धियों में एक और कड़ी जोड़ते हुए बिहार में पहली बार लीडलेस पेसमेकर इम्प्लांटेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अरवल जिले के 56 वर्षीय मरीज को यह अत्याधुनिक पेसमेकर लगाकर उनके जीवन को नई उम्मीद दी गई। इस प्रक्रिया को हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के सीनियर कंसल्टेंट *डॉ. सिद्धनाथ सिंह,* कंसल्टेंट *डॉ. जावेद अनवर* एवं चीफ कंसल्टेंट *डॉ. रामसागर राॅय* की देखरेख में अंजाम दिया गया। डॉ. सिद्धनाथ सिंह और डॉ. जावेद अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर पेसमेकर में लीड और पेस जेनरेटर होता है, जिसे बैटरी के साथ स्किन के नीचे लगाया जाता है और लीड के माध्यम से हृदय तक जोड़ा जाता है। लेकिन इस केस में लीडलेस पेसमेकर तकनीक का उपयोग किया गया, जिसमें मरीज के चेस्ट पर किसी प्रकार की सर्जिकल कट की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह प्रक्रिया पैर की नस के माध्यम से हृदय तक कैप्सूल के आकार के पेसमेकर को पहुंचाकर सफलतापूर्वक संपन्न की गई। पहला पेसमेकर जो बिहार से बाहर लगाया गया था वो इंफेक्टेड हो गया था उसे बाहर निकाला गया। पेशेंट कोई ऑपरेशन नहीं चाहता था। डॉ. सिद्धनाथ ने बताया कि लीडलेस पेसमेकर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें चेस्ट पर किसी भी प्रकार का इंसिजन नहीं किया जाता, जिससे संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाता है। लीडलेस पेसमेकर का उपयोग उन मरीजों के लिए किया जाता है, जिन्हें चक्कर आना, दिल की धड़कन का कम होना या हार्ट ब्लॉक जैसी समस्याएं होती हैं। यह तकनीक मरीजों के लिए कम जोखिम भरी और अधिक प्रभावी साबित हो रही है। पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डाइरेक्टर अनिल कुमार* ने हृदय रोग विभाग के डाक्टरों को बधाई दी और बताया कि इस का उपचार अपेक्षाकृत महंगा होता है लेकिन इसका फायदा बहुत है। बिहार में पहली बार यह सफल इलाज हुआ है। हमें भरोसा है कि पारस एचएमआरआई आगे भी मरीजों की सेवा में नयी उपलब्धियां जोड़ेगा।
![]()


पटना : प्रमोद कृष्णन के राहुल गांधी पर कुम्भ जाने को लेकर दिए बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रमोद कृष्णन का क्या कुम्भ पर कॉपीराइट है क्या संगम के वह मालिक हो गए हैं वह तय करेंगे कि कौन कब डुबकी लगाएगा वह जहां डुबकी लगा रहे हैं लगाते रहे यह देश आस्था और नेशनलिटी में यकीन करता है किसी प्रमोद कृष्णन या किसी को हक नहीं है किसी दूसरे की आस्था पर सवाल करें। मैं कुंभ कब जाऊंगा किस बरस जाऊंगा अगले बरस जाऊंगा इसका फैसला वह नहीं करें । अपराध के मामले पर सांसद मनोज झा ने कहा लॉ एंड आर्डर को लेकर अब किसी से शिकायत करने का दिल नही करता है। बिहार की चिंता हो रही है कहा जा रहा है बिहार। यह वह लोग है जो न जाने क्या-क्या कहते हैं कितने राउंड गोलियां चली लेकिन एक बड़े नेता कहते हैं छोटी-मोटी बात है जिस घर में जिस इलाके में दहशत का माहौल है अब इसका फैसला बिहार की आवाम करेगी । तेजस्वी ने एक लंबी लकीर खिच दी है उस लकीर के आधार पर ही बिहार फैसला करेगा। पटना से मनीष
पटना: राजधानी मे निःशुल्क HPV टीकाकरण अभियान चलाया गया, जहां सैकड़ों बच्चियों का टीकाकरण किया गया। सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों जागरूक किया गया और उससे बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। बिहार सरकार के मंत्री मगल पांडे ने कहा कि राज्य सरकार भी 9 से 14 साल के बच्चियों को टीका दिलवा रही है । सभी अभिभावकों से आग्रह करेंगे की वो अपने बच्चियों को टीका अवश्य लगवाए । ताकि बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाया जा सके । पटना से मनीष
बिहार में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए वरदान है सुरेश सिंह जैसे फाउंडेशन जो की लगातार पिछले कई सालों से काफी लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर रहा है इस बार भी फाउंडेशन के द्वारा कई मरीजों की निशुल्क जांच की गई इसके साथी मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया मरीज के लिए जांच के साथ-साथ उनके रहने खाने की भी पूरी तरह से और आने-जाने का भी निशुल्क व्यवस्था फाउंडेशन के द्वारा किया गया डॉक्टर सत्यजीत कुमार ने यह बताया कि सभी मरीजों का पूरी तरह से जांच किया गया 16 लोगों का ऑपरेशन इस बार किया गया सभी मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मा भी दिया गया डॉक्टर सत्यजीत कुमार ने बताया कि हर लोगों के लिए आंखें महत्वपूर्ण चीज होता है आंख से बढ़कर दुनिया में कुछ है जो नेत्रहीन है उनसे ही आप उनकी व्यथा पूछ सकते हैं यह मामूली बात नहीं है कि गांव में कैंप लगाना लोगों को बुलाना उनका निशुल्क जांच करना और उन मरीजों को यहां तक लेकर आना और उनका निशुल्क ऑपरेशन करवाना उनके रहने खाने की व्यवस्था करना यह बड़ी बात है...
Jan 25 2025, 19:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k