दुमका : चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंदो के बीच बांटा कंबल, लोगों को मिली राहत
दुमका :- दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया। गुरुवार की देर रात चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर ठंड में ठिठुरते लोगों के बीच कंबल वितरण किया।
सदस्यों ने कचहरी परिसर, शिव पहाड़ चौक, पोखरा चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नकटी गांव एवं सड़क मार्ग पर राहगीर एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा। अध्यक्ष मुस्ताक अली खोखन ने कहा कि गरीब, असहाय एवं मजदूरों एवं जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य हैं।
समाज के सभी लोगों को गरीबों के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत हैं। सचिव डॉ. मनोज कुमार घोष ने कहा कि शीत लहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए आनेवाले दिनों में भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी रमण कुमार वर्मा ने कहा कि ठंड के बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके वजह से सबसे ज्यादा ठंड की मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ती है। ऐसे में इस तरह की पहल समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। मौके पर सुदीप अग्रवाल, लोकेश दारूका, विकास अग्रवाल, मो.असद आलम सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 25 2025, 11:17