बलिया:शिक्षक संकुल कोदई मासिक जनवरी बैठक प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर पर सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया ।शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले आज दिनांक
21-01-2025 को न्याय पंचायत कोदई की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि०-रघुनाथपुर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संकुल के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी ,नगरा शिक्षक संघ के अध्यक्ष व रघुनाथपुर विद्यालयकेप्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमारसिंह 'तेगा', मंत्री ओमप्रकाश, शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ,रामकृष्ण मौर्य, नोडल संकुल शिक्षक कृष्णा देवी, पुष्पांजलिश्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता,आशुतोष सिंह,मोहन गुप्ता,राजीव कुमार शुक्ल, हरेंद्र कुमार यादव,देवेंद्र चौहान, रामप्रवेश,कृष्णानंद पांडेय,रामप्रताप गौतम, रचना ,किरन यादव, रुपा पांडेय सुनीता सिंह, अखिलेश यादव, भवानी प्रसाद गुप्ता,संजीव गुप्ता,राजेश गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात पुष्पांजलिश्रीवास्तव द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तम अकादमिक अभ्यास के अंतर्गत तीन उत्कृष्ट गतिविधियों का चयन कर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। भाषा एवं गणित रेमेडियल शिक्षण कार्य पर चर्चा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा किया गया।सुगमकर्ता के रूप में आशीष कुमार श्रीवास्तव संकुल शिक्षक ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। वीडियो के आधार पर रेमेडियल शिक्षण कार्य पर समझ बनाने के अंतर्गत रिमेडियल शिक्षक के विभिन्न चरणों एवं शिक्षण योजना पर चर्चा की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंतर्गत थिंक, पेयर, शेयर गतिविधि पर चर्चा संकुल शिक्षक संतोष कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षकों का समूह बनाकर किया गया। निपुण विद्यालय आकलन पर चर्चा, आगामी प्रशिक्षण संबंधी अपेक्षाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा संकुल शिक्षक आशुतोष सिंह ने इको क्लब फॉर्मेशन, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब के तैयारी की चर्चा की गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय ई पुस्तकालय, पीएम श्री विद्यालयों में की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। आज की बैठक में उपस्थित कोदई की वरिष्ठ संकुल कृष्णा देवी ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं, शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने, डिजिटल कंटेंट का उपयोग करने, विद्यालय को निपुण बनाने में विभिन्न संसाधनों के उपयोग पर बखूबी चर्चा किया और शिक्षकों के जिज्ञासाओं का समाधान किया। यू डायस, तथा बच्चो के आपार जनरेट करने पर चर्चा किया गया।अंत में न्याय पंचायत सुल्तानपुर के प्रा० वि० उरैनी के दिवंगत शिक्षक राधेश्याम प्रसाद एवं नगरा के पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर आज के बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Jan 22 2025, 22:01