कोहिनूर अवार्ड 2025 समारोह सम्पन्न
विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालो का किया गया सम्मान
रायपुर- वैदेही अपराजिता कोहिनूर अवार्ड 2025 का आयोजन क्वीन्स क्लब वीआईपी रोड में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को अतिथियों द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ। अवार्ड समारोह में मंच संचालन श्रेया श्रीवास्तव व लक्ष्य टारगेट ने किया ।
आयोजक पायल नागरानी ने बताया कि कोहिनूर अवार्ड 2025 का इस वर्ष द्वितीय आयोजन था। इसकी शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी जिसको बेहतर प्रतिसाद मिला था इस वर्ष ये आयोजन और भी शानदार रहा। सुश्री नागरानी ने कहा कि वैदेही अपराजिता कोहिनूर अवार्ड 2025 के लिए विभिन्न क्षेत्रों से योग्यता के आधार पर चयन किया गया जिसमें 5 वर्ष की आयु से 80 वर्ष की आयु तक के प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दर्शन सिंग, वनीता सोनकर, एडवोकेट जया गुप्ता, डॉ. रत्ना अग्रवाल, कोशिश जादवानी, पारूल थे। आयोजन में सहयोगी के रूप में डॉ. भोजवानी, कविता कुंभज, पल्लवी मिश्रा, डॉ. सारिका श्रीवास्तव, विनय बोपचे व दिव्या माधवन शामिल रहे।
कोहिनूर अवार्ड 2025 में सम्मानित होने वालों में शामिल रहे-
दीशार्थ कुमार,
रूद्रनील पति,
ज्योति मिश्रा,
प्रियंका राजपूत,
आरूष मेहर,
शुभा शुक्ला,
विनोद वाल्मीकि,
संजय कृष्ति,
रेशमी निषाद,
लीला दास,
संतृप्ति केसकर,
राकेश दास,
विभा सोनी,
भावना साहू।
Jan 21 2025, 16:16