बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए हर तरह से तैयार है केंद्र सरकार : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू
*![]()
* पटना : आज दिनांक 20 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू की अध्यक्षता में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा अलग-अलग योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली गयी। इस दौरान बैठक में विभागीय सचिव अभय सिंह जी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर जी, BUIDCO एमडी योगेश शर्मा जी, आवास बोर्ड एमडी राजीव जी, संयुक्त सचिव वर्षा सिंह जी समेत विभिन्न जिलों के नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, बैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि हमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के रेवन्यू और मोनिटिरिंग मॉडल पर भी विशेष ध्यान देना होगा। समय रहते विकास कार्य पूरा हो इसका भी ध्यान रखना होगा। इन जनकल्याण योजनाओं को पूरा करने में राशि बाधा नहीं बनेगी। बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार हर तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने शहरों को 'कचरा मुक्त' बनाने और अपशिष्ट को धन में परिवर्तित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वहीं, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मैं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वो आज हमलोग के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए है। उनके दिशा निर्देश के कारण योजनाओं को और बेहतर ढंग से पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमृत योजना 2.0 के तहत केंद्र सरकार की ओर से 1500 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। इसके लिए DPR तैयार कर लिया गया है। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमे प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष ध्यान देना होगा। सर्वे और आवेदन प्रक्रिया को तेज से करना होगा। यह योजना लाखों लोगों के जीवनभर के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है, इसलिए इस योजना को प्रमुख प्राथमिकता की लिस्ट में शामिल करना होगा। इसके साथ ही नगर निकायों में जलापूर्ति की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित हो और शहरों में सीवरेज एवं सेप्टेज प्रबंधन सुनिश्चित हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, मंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि किस तरह से बिहार में नागरिकों की सुरक्षा, परिवहन प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल आपूर्ति, आपदा प्रबंधन जैसे शहरी सेवाओं के क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। गौरतलब हो कि बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली गयी।


पटना : हज भवन में मुस्लिम समाज की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा पर आधारित व्यवस्था को पुनर्जीवित करना है। कहा कि गांधी जी की विचारधारा में सामाजिक न्याय, भागीदारी, अधिकार, विकास और सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि बेदारी कारवां गांधी जी की विचारधारा पर आधारित कारवां है, क्योंकि गांधी जी की विचारधारा से ही मुस्लिम समाज के लोगों का विकास हो सकता है।
Jan 21 2025, 14:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.8k