नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। सर्व शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को विशिष्ट आवश्यकताओं वाले छात्रों को सीखने की प्रभावी जानकारी दी गई।
संदर्भदाता राजीव कुमार ने नोडल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांग छात्रों को कक्षा शिक्षण में समेकित करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है, मूक-बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से सिखाया जाता है, सांकेतिक भाषा बहुत ही सरल है थोड़ा प्रयास करके सांकेतिक भाषा को सीखा जा सकता है। इस मौके पर शिक्षकों को सांकेतिक भाषा की जानकारी दी गई और अभ्यास भी कराया गया। विशेष शिक्षक इंदू देवी ने श्रवण दोष और दृष्टि बाधित बच्चों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकता को केन्द्रित कर सीखने में सहायता करने के बारे में जानकारी दी। शिक्षक महफूज खां ने सहायक उपकरणों के रखरखाव तथा उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद आमिर, हरीश कुमार, नरेंद्र कुमार वर्मा,अशोक कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।










Jan 20 2025, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k