*दिव्यांग बच्चे को खेल-खेल में दी गई अहम जानकारियां*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर-समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम ईरापुर में दिव्यांग बच्चे को दिव्यांग शैक्षिक किट के माध्यम से खेल खेल में दी गई शैक्षिक जानकारी। ज्ञातव्य है कि दिव्यांग बच्चों को उनकी सुविधानुसार विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चे के घर पर जाकर न सिर्फ उनकी प्रगति का आकलन करते हैं बल्कि शैक्षिक किट और उपकरणों को बेहतर तरीके से प्रयोग करने के लिए अभिभावकों को प्रशिक्षित करते हैं जिससे दिव्यांग बच्चे को सीखने में आसानी होती है।
शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम और निशक्त बच्चे जो बिना दूसरे की सहायता कुछ नहीं कर सकते ऐसे बच्चों को समेकित शिक्षा विभाग द्वारा, विशेष शिक्षक के माध्यम से उनके आवास पर जाकर ही सिखाने की व्यवस्था अनुसार ऐसे बच्चों को सीखने के लिए विशेष उपकरण और शैक्षिक किट निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है।
विशेष शिक्षक राजीव कुमार एवं संकुल शिक्षक अनवर अली ने शनिवार को ग्राम ईरापुर में दिव्यांग छात्र शुभम् के आवास पर जाकर शैक्षिक एवं सीखने की प्रगति का आकलन किया तथा अभिभावक से चर्चा की। अभिभावक दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना से बच्चे को सीखने में आसानी होती है और अभिभावकों को भी सहयोग मिलता है।








Jan 18 2025, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k