डीके टैक्स की सच्चाई सामने आने के बाद से ही सत्तारूढ़ दल के खेमो में बेचैनी है : शक्ति सिंह यादव
*![]()
* पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर यादव,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव एवं आरजू खान की उपस्थिति में राजद प्रदेश कार्यलय के कर्पूरी सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लगता ही नहीं है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज है। रिटायर्ड पदाधिकारी अपने अनुसार सरकार चला रहे हैं। संस्थागत भ्रष्टाचार का केन्द्र बिहार बन चुका है ,और भ्रष्टाचार हर जगह दिख रहा है। शक्ति यादव ने आगे कहा कि तेजस्वी जी ने जब डीके टैक्स की बातें की तो सतारूढ़ दल के खेमों में बेचैनी छा गई है। और इन लोगों को कोई जवाब नहीं मिल रहा है तो अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, जिन्हें मिर्ची लग रही है वह कसम खाकर बताएं की जो बातें तेजस्वी जी ने कही है वह सच है कि नहीं। सच्चाई से सत्तारूढ़ दल के लोग मुंह क्यों मोड़ रहे है। बिहार में ट्रांसफर -पोस्टिंग में जातिवाद की प्रकाष्ठा साफ-साफ दिख रही है ,और इसमें सुपर सीएम डी के बौस की भूमिका नजर आ रही है। डीके टैक्स के आतंक से पदाधिकारीयों में दो फाड़ हो गई है ,और जो लोग उनके आतंक से आतंकित है वह इस मामले में स्पष्ट रूप से कह रहे हैं डी के बौस के खिलाफ कोई तो आवाज बुलंद कर रहा है इसकी सभी तरफ से सराहना होनी चाहिए। बिहार में डीके टैक्स एक अभिशाप के रूप में सामने है, जहां पंचायत, प्रखंड तथा थाना स्तर पर डीके टैक्स का बोलबाला है। इन्होंने ने आगे कहा कि जिनको खड़ा होने की ताकत नहीं है ,वह भी मुख्यमंत्री जी को गाइड कर रहे हैं और उन्हें निर्देशित कर रहे हैं । वीडियो फुटेज में यह बात स्पष्ट रूप से दिख रही है। इस तरह के कार्यों से स्पष्ट रूप से पता चल रहा है कि सरकार चलाने वाले अचेता अवस्था में है। इन्होंने आगे कहा कि बिहार में जमीन अधिग्रहण टैक्स, खनन एवं उत्पाद विभाग से वसूली टैक्स , आपराधिक मामलों में जिनकी संलिप्तता है उनको बचाने का टैक्स लिया जा रहा है। जहां सरकार की ओर से मुजफ्फरपुर सेल्टर होम के मामले पर सही से तरीके से कार्रवाई नहीं होने के कारण ही सभी अभियुक्त बच गए और जिनकी बड़ी भूमिका थी ,उन्हें पहले ही बचा लिया गया। बिहार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और बिहार शर्मसार महसूस कर रहा है, पूर्व में महिलाओं पर किस तरह से अत्याचार की घटना हुई उसका गवाह डाक बंगला चौराहा और इनकम टैक्स गोलंबर रहा है। सरकारी खजाने का दुरूपयोग हो रहा है। थोथी दलीलों के सहारे सरकार चल रही है। इन्होंने ने आगे कहा कि सत्ता प्रतिष्ठान रिटायर्ड अधिकारियों के माध्यम से ट्रांसफर, पोस्टिंग को उद्योग का दर्जा दे दिया है। और यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है।


* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मकरसंक्रांति के बाद तेजस्वी यादव की आंखें खुल जानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मकरसंक्रांति के बाद खरमास समाप्त हो जाता है, और शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। तेजस्वी के लिए इससे बड़ा शुभ कुछ और नहीं हो सकता कि उनमें सुबुद्धि आए और डीके का डंका पीटना छोड़ दें। श्री मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मकरसंक्रांति के बाद नेता प्रतिपक्ष की कई गलतफहमियां दूर हो जानी चाहिए। मकरसंक्रांति भोज ने यह साबित कर दिया है कि एनडीए गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। न कोई दरार है, न कहीं तकरार है। एनडीए में पूरी तरह वैचारिक समन्वय है। एनडीए की चट्टानी एकता को देखकर विपक्षी नेताओं की नींद उड़ गयी है। तेजस्वी यादव की हताशा अभी और बढ़ने वाली है। श्री मिश्र ने कहा कि मकरसंक्रांति भोज ने पूरे देश में संदेश दे दिया है कि 2025 का चुनाव एनडीए पूरी एकजुटता से लड़ेगा। महागठबंधन का सफाया होगा और बिहार में एकबार फिर मजबूत एनडीए सरकार बनेगी। महागठबंधन की करारी हार होगी और राजद मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। तेजस्वी यादव के अनर्गल बयानों से लोगों के बीच राजद की साख लगातार गिर रही है। 2025 में राजद की सबसे बड़ी हार होनेवाली है।
पटना : जदयू कार्यालय में आज एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राजू तिवारी सहित सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे। वहीं इस दौरान जहां दूसरे चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि की घोषणा की गई। वहीं उमेश कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा और जो लक्ष्य हम लोगों का है 225 से अधिक सीट हम लोग जीतेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। दूसरे चरण की कार्यकर्ता सम्मेलन का आज हम लोगों ने घोषणा की। कल से पहले चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज किया जाएगा। कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं है। सिर्फ इधर-उधर की बातें करता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास हो रहा है। वही लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी एनडीए कार्यकर्ताओं की एक होने और 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने की बातें कहीं।
Jan 15 2025, 12:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k