/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने कर दिया दूसरे पैर का ऑपरेशन,मचा हड़कंप* sultanpur
*वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने कर दिया दूसरे पैर का ऑपरेशन,मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन रूम से वृद्ध महिला बाहर निकली तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद दूसरे टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया। बहरहाल मामला उजागर हुआ तो अब अस्पताल प्रशासन कुछ अलग ही सफाई दे रहा है। दरअसल प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थानाक्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण वो चलने फिरने में असमर्थ थी। एक्सरे हुआ तो पता लगा कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है जिसपर डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन उसे सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल में एडमिट करा दिए। आज भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया गया और ऑपरेशन होने के बाद जब वहां का स्टाफ वृद्ध महिला को बाहर लाया तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों का आरोप है कि फ्रैक्चर बाएं पैर में था और ऑपरेशन दाएं पैर में किया गया। जिसके बाद दोबारा भुईला को ऑपरेशन रूम में ले जाया गया जहां बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया। बाइट सुरेश प्रजापति - मरीज के पुत्र वी ओ - वहीं डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी के पांडेय मौके से गायब हो गए,फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ अलग ही सफाई दे रहा है। संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था उसे निकाला गया। बहरहाल डॉक्टर वो अपनी सफाई दे रहे है। खबर सूत्रों के हवाले से.......वायरल खबर
*जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं डमरीकरण सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने किया*
सुल्तानपुर में आज घासीगंज वार्ड स्थित गभड़िया क्षेत्र में जेल रोड पर जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं डमरीकरण सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि यह सड़क काफी समय से जर्जर और खराब हो चुकी थी,जहां समुचित जल निकासी न होने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिससे होने वाली आशुविधाओं के निराकरण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा इसका निराकरण करने के लिए काफी दिनों से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। जिसको लेकर नगर पालिका ने 6 मीटर चौड़ी सड़क एवं दोनों तरफ पटरी के किनारे नालियों का निर्माण का कार्य 15वें वित्त मद से कराया जा रहा है। इस सड़क के बनने से राजेंद्र नगर कॉलोनी एवं जेल के आस पास रहने वाले स्थानीय निवासियों को लाभ पहुंचेगा।

इस अवसर पर लाल चंद्र सरोज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सभासद अंतिम गुप्ता,संदीप गुप्ता, डॉक्टर रवि त्रिपाठी,डॉ अनिल पांडे, प्रशांत श्रीवास्तव,भूपेंद्र श्रीवास्तव, शिव भूषण लाल श्रीवास्तव,राज कुमार सिंह,राम लखन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
*अभाविप का चार-दिवसीय अधिवेशन भगवान कुश की धरती, कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) में आरंभ*
अभाविप,काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री के रूप में प्रो सुचिता त्रिपाठी और अभय प्रताप सिंह पुनर्निर्वाचित

*अभाविप, काशी प्रांत की सदस्यता 3 लाख 5 हज़ार के पार पहुँची*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), काशी प्रांत के चार-दिवसीय 64वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) के फरीदीपुर स्थित केएनआईटी प्रांगण में हुआ। अधिवेशन के पहले दिन, उद्घाटन सत्र के साथ ही पिछले सत्र की कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वाराणसी महानगर की प्रो. सुचिता त्रिपाठी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अभय प्रताप सिंह को अभाविप काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचित किया। प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पिछले सत्र में अभाविप काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने कुल 3,05,802 सदस्य जोड़े हैं। अभाविप काशी प्रांत के इस चार-दिवसीय प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, श्रीमती रजनी तिवारी, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, विकासार्थ विद्यार्थी की राष्ट्रीय संयोजिका कु. पायल राय, प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ राम आशीष वर्मा, और स्वागत समिति मंत्री चंदन नारायण द्वारा किया गया। यह अधिवेशन 25 से 28 दिसंबर तक महाराज कुश की नगरी कुशभवनपुर के फरीदीपुर स्थित केएनआई प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन की शुरुआत 25 दिसंबर को सायं प्रख्यात कवि पंडित राम नरेश त्रिपाठी के नाम से आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुई, जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजेंद्र सिंह और काशी प्रांत की सह-मंत्री सुश्री आंचल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रथम सत्र में प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी ने प्रस्तावना प्रस्तुत की, और प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने पिछले सत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रांत मंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से दिया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी द्वारा आगामी सत्र के लिए पुनः काशी प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रूप में प्रो. सुचिता त्रिपाठी और अभय प्रताप सिंह का निर्वाचन किया गया। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अभाविप ने अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के माध्यम से सदैव वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बनाई है। अभाविप के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत रहते हैं, और मुझे विश्वास है कि आगे भी रचनात्मक कार्यों से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में योगदान देंगे। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के उन्नयन का कार्य भी करती है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से विशिष्ट बनाता है। विशिष्ट अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि अभाविप के युवाओं ने देश के हर क्षेत्र और वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया है। अभाविप अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के कारण ही 76 वर्षों की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय कर पाया है, जबकि अन्य छात्र संगठन विशेष परिस्थितियों की उपज हैं, अभाविप एक वैचारिक अधिष्ठान लेकर काम करती है। अभाविप, कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण की नर्सरी है जिससे जुड़कर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में भी योगदान देते हैं। पुनर्निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से हैं और वर्तमान में आर्य महिला पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे पूर्व में वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, प्रांत छात्रा प्रमुख, और प्रांत उपाध्यक्ष जैसे दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुकी हैं। पुनर्निर्वाचित प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं और वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय में शोधरत हैं। वे पूर्व में विभाग सह-संयोजक, इकाई अध्यक्ष (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वे केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य और काशी प्रांत के प्रांत मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला संगठन मंत्री आशीष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अमरनाथ सिंह, अमर बहादुर सिंह,प्रो विनोद सिंह, नवनीत सिंह सोनू,,जगजीत सिंह छंगू,, डॉ प्रीति प्रकाश, रामेन्द्र सिंह राणा, डॉ शिल्पी सिंह,मनीषा पाण्डेय,प्रदीप शुक्ला, रूपेश सिंह, आलोक रंजन, रेनू सिंह, आदि के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*हुआ तुलसी पूजन आरती के संग,जुटे गोमती मित्र और विश्व हिन्दु महासंघ*
सुल्तानपुर,तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर को देर शाम गोमती मित्र मंडल व विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सीता कुंड धाम स्थित सीता उपवन में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों,महिलाओं व पुरुषों द्वारा हरिप्रिया तुलसी माता का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर एवं अक्षत,प्रसाद,पुष्प अर्पित कर आरती व परिक्रमा के साथ पूजन किया गया,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा कि आज लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिससे आने वाली पीढ़ी प्रभावित हो रही है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति को बचाना है। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया की पूजन का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करना नहीं बल्कि यह भी बताना है की प्रकृति का संरक्षण कितना महत्वपूर्ण है,गौ रक्षा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश सिंह दद्दू ने सभी से तुलसी के औषधीय महत्व को समझते हुए इन्हें संरक्षित करने का संकल्प लेने का आवाहन किया,,अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती मिथिलेश पाण्डेय,श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, श्रीमती राधा मौर्य, श्रीमती मधू शुक्ला,श्रीमती देवकी जायसवाल, मोनी सिंह,नीलम श्रीवास्तव,रुद्र प्रताप सिंह "मदन",मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश मिश्रा (अधि.), राकेश कुमार सिंह "दद्दू",डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक, रामकिंवचल मौर्य,विकास शर्मा, अजीत शर्मा,आलोक तिवारी,संतोष कुमार तिवारी,विनीत मिश्रा,पं.आनंद वत्स,दिव्यांश सिंह,सूरज इत्यादि उपस्थित रहे।
*सड़क हादसे में दो युवक की मौत,मौके से आरोपी ट्रक चालक फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी*
सुल्तानपुर में आज अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी,इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है। दरअसल मामला है थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हनुमान कस्बे का। जहां इसी गांव के रहने वाले अबू जैद और आजाद नाम के युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दरम्यान वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने इन्हें रौंद दिया,जिससे घटना स्थल पर ही अबू जैद और आजाद ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*राष्ट्र सेवा की नियत बनाने का कार्य परिषद करती है : प्रो बृजेन्द्र सिंह*
(अभाविप प्रान्त अधिवेशन की प्रदर्शनी का उदघाट्न हुआ)

सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के 64वें प्रान्त अधिवेशन का प्रदर्शनी उदघाट्न समारोह मुख्य अतिथि आचार्य नरेंददेव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिजेंद्र सिंह द्वारा हुआ। उन्होंने प्रदर्शनी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप युवाओं में राष्ट्र सेवा उसके स्वभाव में डालता है। परिषद समाज के अनुरूप नागरिक निर्माण की कार्यशाला है। नीति से बड़ी नियत होती है। राष्ट्र सेवा की नियत बनाने का कार्य परिषद करती है। आशा है इस अधिवेशन से समाज हेतु कुशल कार्यकर्ता तैयार होंगे। समय प्रबंधन सफलता का सूत्र है। विशिष्ट अतिथि डॉ जे पी बे कहा कि अभाविप का कार्यकर्ता कभी बूढ़ा नहीं होता वह युवा ऊर्जा से लबरेज़ हो हमेशा कार्य करता रहता है। एबीवीपी कार्यकर्ता हमेशा राष्ट्र उन्नयन में मन से जुड़ा रहता है। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र गुप्ता ने किया। विशेष उपस्थिति प्रान्त सह मंत्री आँचल सिंह ने अतिथि का स्वागत किया। नगर मंत्री आदर्श शुक्ला ने प्रदर्शनी उदघाट्न समारोह का संचालन किया। इस समारोह में काशी प्रान्त के 20 सांगठनिक जिला के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
*राजनीतिक धुरंधरों की उदासीनता के चलते लगाई मदद की गुहार भुखमरी का शिकार गरीब परिवार, हुआ शोषण का शिकार*
सुल्तानपुर,लगातार जीवन पर्यंत राजनीतिक संरक्षण में रहकर अपना जीवन समर्पित कर, आज के दौर में अपने को ठगा सा महसूस करने वाले (सदर) विधानसभा जयसिंहपुर के तहसील कादीपुर के राघोपुर गांव निवासी अमर बहादुर दूवे थक-हार कर धुरंधर राजनीतिक लोगों से आर्थिक एवं सामाजिक मदद की दरकार की है। नगर के तिकोनिया पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से अनवरत 18 दिसंबर से बैठकर अर्थिंक एवं सामाजिक मदद की गुहार लगाये अमर बहादुर दुबे ने बताया कि आज की राजनीतिक स्थिति बहुत खराब है विगत 30 वर्षों से राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता के लोगों के साथ मजबूती से बढ़- चढ़कर भागीदारी रही है। आज के दौर में गरीबों के कल्याण हेतु बहुत ही सारे राजनेताओं से चर्चा परिचर्चा होती रही तथा बहुत सारे सामाजिक कार्यों की विभिन्न संगठनों के माध्यम से कार्य भी करवाया गया। वर्तमान दौर में राजनेताओं की उदासीनता के कारण अपने को ठगा सा मानकर नेताओं से सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतू यह निर्णय लिया गया है कि यह कार्यक्रम अब निरंतर हर तहसील स्तर पर चलता रहेगा। नेता गरीब लोगों का शोषण करते हैं और अपनी जेब भरते हैं, मुसीबत में समय मजबूती से खड़े रहने की जरूरत नहीं समझते।
*प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्च हुए जगमग,मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन, हर समुदाय के लोग हुए शामिल*
सुल्तानपुर,प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस की तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर के दोनों गिरजा घरों को रोशनी से सजाया गया हुआ है। क्रिसमस ट्री लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। क्रिसमस पर्व को लेकर हर तरफ खुशनुमा माहौल है। ईसाई समुदाय के साथ अन्य धर्मों के लोग भी क्रिसमस पर चर्च में पहुंचे हुए हैं। ईसाई मिशनरी स्कूलों में भी क्रिसमस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। ईसाई समुदायों ने क्रिसमस पर्व पर की जोरदार तैयारियां हैं। हर घर में छोटे-छोटे क्रिसमस ट्री व सेंटा क्लॉज सजाए गए हैं। ईसाई परिवार शहर के गिरजाघर में 24/25 दिसंबर की रात एकत्र होते हैं और धूमधाम से क्रिसमस डे मनाते हैं। इस अवसर पर एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां बांटी जाती हैं। सिविल लाइन स्थित सेंट पॉल कैथोलिक चर्च,करुणाश्रय अस्पताल के पीछे क्राइस्ट चर्च, करुणाश्रय अस्पताल को बिजली की झालरों से सजाया गया हुआ है। क्रिसमस को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। सिविल लाइन स्थित पॉल कैथोलिक चर्च में क्रिसमस के दिन 24/25 दिसंबर की रात को हर समुदाय के लोग इकट्ठा होते हैं। लोग मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना करते हैं। 24 दिसंबर की रात 10 बजे विशेष प्रार्थना के बाद रात 12 बजे केक काटकर लोग एक-दूसरे को हैपी क्रिसमस कहते है। क्रिसमस को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई थी। सुल्तानपुर,जिले में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर से सटे लोहरामऊ स्थित साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग के निदेशक सुधांशु राजकुमार ने छात्राओं को बताया कि ईसा मसीह ऊंच-नीच के भेदभाव को नहीं मानते थे। उन्होंने दुनिया के लोगों को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था। क्रिसमस इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है,क्योंकि कुछ दिन बाद ही न्यू ईयर आ जाता है। प्रिंसिपल शोभित सिंह ने बताया कि बच्चे क्रिसमस का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन बच्चों को सेंटा क्लॉज के आने का इंतजार रहता है। साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग में क्रिसमस डे पर सेंटा क्लॉज व क्रिसमस ट्री बनाया गया है। साथ ही ईसा मसीह की झांकी सजाई गई है। कॉलेज की शिक्षिका विनिता,सौम्या,रोशनी, सुनीता,नीलम,शबीना,कंचन,प्रियंका क्रिसमस पर्व को धूमधाम से मनाया गया।
*सड़क दुघर्टना में घायल साथी के लिए पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता,पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं होगा पत्रकार-सर्वेश सिंह*
सुल्तानपुर,सड़क दुघर्टना में घायल हिंदी खबर के जिला संवाददाता के इलाज के लिए जिले के सभी पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए सिर में गंभीर चोट का इलाज के लिए बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग किया। जिससे घायल पत्रकार का इलाज संभव हो सका है। बीते दिनों हिंदी खबर के जिला संवाददाता बृजेश श्रीवास्तव उर्फ बंटू को अज्ञात कार से सड़क दुघर्टना हो गई थी। जिसके चलते उनके ब्रेन तथा सिर में गहरी चोट लग गई थी। पत्रकार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने पर जिले के सभी संगठनों के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए आर्थिक मदद की। शोशल मीडिया पर मदद की अपील करने वाले पत्रकार सर्वेश सिंह ने बताया कि हमारे पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव बंटू जो कि हिंदी खबर के जिला प्रभारी पत्रकार हैं। बीते दिनों एक सड़क दुघर्टना में उनके दिमाग ब्रेन की हड्डी टूट गई है। और सिर में क्लाटिग आ गई है। जिले के सभी पत्रकार साथियों ने हमारे अपील पर कंधा से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे पत्रकार भाई के पास पर्याय पैसे नहीं होता है। जो कि आर्थिक तौर पर कमजोर होता है। पत्रकार एक कलमकार होता है।वह निश्चित रूप से कमजोर होता है। लेकिन जिले के सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर बृजेश श्रीवास्तव का आर्थिक सहयोग करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अब जनपद में एक परिपाटी बन गई है।अब कोई भी पत्रकार साथी पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं होगा। उन्होंने सभी पत्रकारों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। अब पत्रकारों की एकता को ऐसे ही अन्य जनपद अपितु पूरे प्रदेश में होनी चाहिए। निश्चित रूप से हम सभी अपने पत्रकार साथी की लड़ाई हम सभी मिलकर संघर्ष कर रहे हैं। यह एकता के माध्यम से एक नई परम्परा की शुरुआत की गई है।हम सभी इस परंपरा का स्वागत करते हैं। उन्होंने जिले के सभी संगठनों से जुड़े पत्रकारों का हृदय से आभार जताया है। जिन्होंने पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव बंटू के इलाज के लिए अपना कर्तव्य निभाया है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्रीकृष्ण पांडेय,उदय प्रकाश मिश्रा,गया बख्श दूबे,विजय प्रकाश तिवारी,संतोष पांडेय...समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
*धनपतगंज में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का पहला दिन,वॉलीबॉल जूनियर और सीनियर बालक में बरियौना ने बाजी मारी*
सुलतानपुर,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में *धनपतगंज* में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिनेत्र पांडे, खण्ड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र त्रिवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी के द्वारा किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूजा यादव के दिशा निर्देश में सुबह से आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले दिन 100 मीटर में बालिका में सब जूनियर में सृष्टि विश्वकर्मा, वहीं बालक में सर्वेश बने विजेता, वॉलीबॉल सब जूनियर में चंदीपुर और सीनियर और जूनियर बालक संवर्ग में दोनों में बरियौना रहा विजेता। कबड्डी में सबजूनियर में चंदीपुर और सीनियर में टीकर ने कब्जा जमाया, लंबी कूद में राज अग्रहरि ने बालक जूनियर में जीत दर्ज की, सबजूनियर 400 मीटर में आरती, जूनियर में प्रिया वहीं सीनियर में भूमि सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया आए हुए अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। निर्णायक अंजनी नंदन पाण्डेय, मनोज सिंह, नवीन पाण्डेय, शीला सिंह, अरविन्द कुमार सविता, संदीप यादव, सुरजीत कुमार रहे, व्यवस्था में भीखरपुर प्रधान पंच बहादुर यादव, राम जुगुन, महेश, शिवलाल, शिव मूर्ति का योगदान सराहनीय रहा। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि शेष बची हुई प्रतियोगिता अगली दिवस में संपन्न होगी, उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागी जिले स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।