एक विधालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीतापुर भाजपा नगर दो के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय मुंशीगंज के एक विधालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन विजय कुमार शुक्ला ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अचिन मेहरोत्रा सहित सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह सहित उनके पुत्रो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से विगत वर्ष गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के दोनों छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली जिसके तहत वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अधिवक्ता विजय कुमार अवस्थी ने कहा वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपनी आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे । शिव बालक त्रिवेदी ने कहा गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादे धर्म के लिए शहीद हो गए, जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की गई है। संगोष्ठी के अंत में पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकाश राय, ऋषभ त्रिवेदी, सचिन त्रिपाठी, अंजनी शुक्ला, शिव कुमार शास्त्री, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता, अनिल किशोर श्रीवास्तव, आकाश मिश्रा, अनिल निषाद, राहुल अवस्थी सहित विधालय के छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।
4 hours ago