वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "क्रीड़ा-3rd का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की द मिलेनियम अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "क्रीड़ा-3rd" का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरवंद महाराज ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलें हार व जीत को खुले मन से स्वीकार करें, इस अवसर पर बाल कलाकार श्रीधर वत्सर ने बच्चों को अभिभावकों की आज्ञा का पालन करने और उनका सम्मान करने के लिए जागरूक किया।
खेलकूद प्रतियोगिता क्रीड़ा थर्ड में अरावली हाउस, नीलगिरी हाउस, उदयगिरि हाउस व शिवालिक हाउस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें अरावली हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी व पदक जीता। कार्यक्रममें प्रमुख रूप से बलविंदर सिंह, डॉक्टर आर. के. मिश्रा, निशांत शुक्ला, तरनजीत सिंह,हरीश रस्तोगी, अशरफ बिलाल, हसीन अंसारी सहित भारी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपास्थित थे।
4 hours ago