दुमका : सिदो कान्हू उवि में शिक्षा के विकास में प्रेस की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित, मीडिया को बताया गया प्रभावशाली माध्यम
दुमका : सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को विद्यालय सभागार में शिक्षा के विकास में प्रेस की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के साथ आमलोगों को शिक्षा के विकास में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिकाओ से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ राजीव कुमार, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ आनंद जायसवाल, सन्मार्ग न्यूज़ से अमरेंद्र सुमन, हिंदुस्तान न्यूज़ से संदीप कुमार, जी न्यूज़ बिहार झारखंड से सुधीर चटर्जी, एएनआई से राहुल कुमार गुप्ता, न्यूज़ 11 से राकेश कुमार एवं एबीपी न्यूज़ से विकास कुमार साह उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
सेमिनार में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राए शामिल हुए। बच्चों द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई तरह के सवालों का जवाब मौके पर मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों ने विस्तार से दिया। मीडिया प्रतिनिधियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस दौर में मीडिया ने शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और सुधार लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीडिया न केवल शिक्षा नीतियों की जानकारी देता है, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावशाली माध्यम भी है।
उन्होंने बताया कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने ही शिक्षा नीतियों, शिक्षण पद्धतियों और सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षण योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने का काम किया है।
विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने कहा कि मास मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और सुधार लाने का एक सशक्त माध्यम है। यदि इसका उपयोग सही दिशा में किया जाए तो यह शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और गुणवत्ता शिक्षा पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी द्वारा किया गया।
इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, शिक्षिका रागनी शर्मा, प्रियांशु केसरी, शिक्षक अमित झा राजेश कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 22 2024, 18:46