*श्री राम चंपा देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन*
![]()
सीतापुर- श्री राम चंपा देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक निर्मल वर्मा ने कहा शिक्षा के साथ ही छात्रों में सांस्कृतिक गतिविधियां भी होनी चाहिए। तभी हम समाज के साथ जुड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा छात्र जीवन में जितना कठिन परिश्रम करते हैं, इसका लाभ हमें आने वाले समय में मिलता है। आज जो मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया है उनसे अन्य छात्रों को सबक लेना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक भगवती सिंगल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम जी सिंह प्रदेश निरीक्षक अवध प्रांत भी मौजूद थे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिनको सभी ने सराहा कार्यक्रम में विवेक गुप्ता राजाराम गुप्ता मुदित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।






कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बाल विकास परियोजना कार्यालय परसेंडी सभागार में पोषण भी पढ़ाई भी, योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उषा रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आई हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों का पोषण के साथ पढ़ाई भी कार्यक्रम विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।

Dec 16 2024, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k