बलिया:बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश 137 स्कूलों में होगी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण एनएएस परीक्षा
संजीव बलिया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के राष्ट्रीय मूल्यांकन निकाय द्वारा 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा चयनित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 3, 6 एवं 9 के बच्चें प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी स्कूल शिक्षा सर्वेक्षण है, जिसमें परीक्षा के आधार पर छात्रों के शैक्षिक स्तर की जांच की जाएगी। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण को नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के नाम से जाना जाता है, जो हर तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है। बलिया में 137 विद्यालयों में यह परीक्षा होगी, जिनमें परिषदीय, माध्यमिक और अल्पसंख्यक विद्यालय शामिल है। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है सूची में सम्मिलित अपने संबंधित विकासखण्ड/नगरक्षेत्र में परख (एनएएस) परीक्षा के लिए चयनित विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ की ससमय शतप्रतिशत उपस्थिति तथा नामित पर्यवेक्षक व फील्ड इनवेस्टिगेटर (एफआई) का सहयोग कर पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। परीक्षा आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति मे सम्बंधित के विरूद्ध दायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने कहा कि ये पहली बार है, जब एनसीईआरटी हेडक्वार्टर में सर्वे की प्रोग्रेस पर नजर रखने और जिलेभर से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24×7 वॉर रूम बनाया गया है। यह वॉर रूम 27 नवंबर से लाइव हुआ है और 5 दिसंबर तक चालू रहेगा 3, 6 और 9वीं कक्षा के छात्र लेंगे भाग इस सर्वे के तहत परीक्षा के दौरान 3, 6 और 9वीं कक्षा के छात्रों की तीन विषयों की परीक्षा ली जाएगी। तीसरी और छठी कक्षा के छात्रों की हिंदी, मैथ्स और पर्यावरण विषय की डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी, जबकि 9वीं कक्षा के छात्रों की हिंदी, मैथ्स, साइंस और सामाजिक विज्ञान में से किसी तीन विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होगी। कक्षा 3 और 6 में कुल 45 अंक और कक्षा 9 में कुल 60 अंकों की परीक्षा होगी।
Dec 03 2024, 22:02