द मिलेनियम एकेडमी के छात्र-छात्राएं ने खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता में जीती विनर ट्रॉफी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र की द मिलेनियम एकेडमी के छात्र-छात्राएं ने खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता में जीती विनर ट्रॉफी ।
जनपद खीरी के हरपाल सिंह मेमोरियल अकादमी सिकंदराबाद गोला में आयोजित सेकंड कार्निवल में मिलेनियम एकेडमी विद्यालय के छात्राओं ने अंडर 14 गर्ल्स खो खो और अंडर 14 बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय का परचम फहराते हुए रनर ट्रॉफी अपने नाम करते हुए कीर्तिमान मनाया।
विद्यालय के छात्र अर्श खान,फरमान खान ,हर्षित , शिवांश,प्रशांत ,मोहम्मद शोएब ,आयुष ,शोभित ,आशीष, आशुतोष ,मुकेश, पुष्कर ,मोहम्मद आबिद जैद और,खो खो खो गर्ल्स में अंशिका, अनामिका, फिरदौस, रुबा,दिव्या ,मुस्कान वर्मा , अलीश, हमना , सौम्या ,खुशमन ,सृष्टि ,आरुषि, मुस्कान, ने कबड्डी और खो खो प्रतियोगिता प्रतिभाग करते हुए रनर ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
विद्यालय के डायरेक्टर तरनजीत सिंह ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के पी.टी.आई मोबीन अहमद, आकांक्षा, कशिश गुप्ता ,सरजीत सिंह, आकाश शुक्ला,नौशाद, अमित मिश्रा, नीरज शुक्ला व अन्य शिक्षकों,ने खेलों को महत्व प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
Dec 02 2024, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k