91 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारासरायं धोधीं स्थित केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत 91 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।
इस मौके पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि, टेक्नोलॉजी के इस दौर में टैबलेट और कंप्यूटर का सदुपयोग आपको निश्चित ही उच्च शिखर पर ले जाएगा, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार करना और ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ना है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा अनुरूप के पी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पारा सराय धोधीं में बी फार्मा व डी फार्मा के 91 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वतंत्र पत्रकार व लेखक विभू पुरी ने अपने संबोधन में बताया जिस देश का युवा शिक्षित और जागरूक होता है निश्चित ही वह देश सफलता की ओर अग्रसर होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के चेयरमैन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की उन्होंने कहा कि, आप सभी लाभान्वित छात्र छात्राएं सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट से अपने ज्ञान को बढ़ाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयां कर सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर अनूप सरवैय्या , वैशाली मंगलानी तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
Nov 28 2024, 14:11