भर भरा कर गिरी विद्यालय की मानक विहीन दीवार टला बडा हादसा
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) विद्यालय की नव निर्मित दीवार गिरी टला बडा हादसा ग्राम पंचायत से बनवायी गयी थी दीवार जिसमें लगाई गई थी मानक विहीन सामग्री |विकास खंड सकरन के उच्च प्राथमिक विद्यालय तरपारा की करीब 50 मीटर बाउन्ड्रीवाल सोमवार की रात भरभरा कर गिर गई जिसका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023/24 में कराया गया था पंचायत से इसी सत्र में निर्मित चार दिवारी का न तो अभी प्लास्टर हुआ था और न ही रंगाई पुताई कंप्लीट नहीं करवाई गई थी ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व विद्यालय में बनाई गई दीवार में पीला ईंटो का प्रयोग किया गया था तथा मानक विहीन सामग्री लगवाई गई थी ।
इस दीवार का निर्माण करीब 5.50 लाख रूपये की लागत से कराया गया था शुक्र है कि दीवार रात में गिरी है अगर यही दीवार दिन में गिरती तो बहुत बडा हादसा हो सकता था क्योंकि सर्दियों में विद्यालय के छात्र - छात्राओं को बाहर ही बिठा कर अध्यापक शिक्षण कार्य करते है विद्यालय टाइम दीवार गिरने से बहुत बडी घटना घटित हो सकती थी ग्रामीणों ने बताया कि बिद्यालय के काया कल्प के लिए आयी लाखों की धनराशि का दुरूपयोग कर लिया गया अभी तक विद्यालय की न तो रंगाई पुताई करवायी गई और न ही टायल लगवाए गए है |
पंचायत सचिव अजय गौतम ने बताया कि पूर्व में तैनात सचिव व प्रधान द्वारा निर्माण कराया गया था मामला जानकारी में आया है ग्राम प्रधान राजकिशोर ने बताया कि रात में अराजक तत्वों द्वारा ट्रैक्टर से विद्यालय की दीवार गिरा दी गई है जिसे कल बनवा दिया जाएगा |
Nov 26 2024, 18:24