ओवरलोड ट्रक की टक्कर से दो बच्चों सहित युवक की दर्दनाक मौत
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) बिसवां थाना क्षेत्र सकरन खुर्द मोड़ के पास बाइक सवार युवक के साथ दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम मुर्थना निवासी सफीकुन निशा पत्नी फिरोज उम्र 30 वर्ष अपने देवर अफरोज 20 वर्ष व पुत्र अनस 6 वर्ष और अट्टू 3 वर्ष के साथ सोमवार को करीब 1 बजे थाना क्षेत्र बिसवां के गांव सरैया बारासिंघा को बाइक से अपने मायके जा रही थी। तभी थाना बिसवां क्षेत्र सकरन खुर्द के पास बेलवा से बिसवां मिल को जा रहे। गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से अनस उम्र 6 वर्ष और अट्टू 3 वर्ष पुत्र फिरोज के साथ अफरोज 20 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं सफीकुन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले जाया गया। जहां से हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना गम्भीर था कि ट्रक की चपेट में आई बाइक करीब 20 मीटर घसीटती चली गई। हादसे को देखकर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर बिसवां कोतवाली की पुलिस मौजूद रही। क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया घायल महिला का जिलचिकित्सालय में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही मौके पर स्थिति सामान्य है।
Nov 26 2024, 16:04