प्रमुख सचिव के निर्देश पर सीएमओ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एम बी सिंह तथा डॉ. ए पी सिंह ने बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खुशी की बात है।
शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ यहां मिल रहा है उन्होंने अधीक्षक बिसवां अमित कपूर के साथ चिकित्सालय की साफ सफाई जेएसवाई वार्ड आयुष्मान वार्ड इमरजेंसी टीवी यूनिट लैब तथा एक्सरे लैब का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा बिसवां जैसी जगह में चिकित्सालय द्वारा इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का प्रसव आपरेशन द्वारा कराया जा रहा है और उन्हें सारी सुविधाएं दी है रही है।
जिससे ऐसी महिलाओं के प्रसव के ऊपर ख़र्च होने वाली हजारो रुपयों की बचत हो रही है और महिलाएं इसका लाभ पा रही है बहुत ही अच्छा कार्य है डॉ. कपूर ने बिसवां में जांच के लिए नई जांच लैब की निर्माण तथा महिला रोगियों के लिए एक बड़े वार्ड के निर्माण की मांग भी की जिसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
गौरतलब है तीन माह पूर्व प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था और उन्होंने यहां के कार्यों की प्रशंसा की थी इसी को नजीर बनाते हुए उन्होंने सीएमओ लखनऊ को चिकित्सालय को देखने के लिए टीम भेजी थी।मजेदार बात यह है कि मंत्री महोदय ने उनके साथ आये जिलाधिकारी एवं विधायक निर्मल वर्मा से अस्पताल के लिए प्रस्ताव बना कर शासन को भेजने के लिए निर्देश दिए थे।परंतु आज तक यह कार्य नही हो सका ।निरीक्षण के दौरान सुमित मेहरोत्रा सहित सभी चिकित्सक मौजूद थे।
Nov 25 2024, 16:45