*ब्लॉक संसाधन केंद्र में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम व मेले का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- ब्लॉक संसाधन केंद्र में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम व मेले का आयोजन किया गया। खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण में नवाचार एवं प्रभावी और आकर्षक शिक्षण सामग्री का बेहतर उपयोग से बच्चों को सीखने में आसानी होगी तथा बच्चों की विद्यालय में उपस्थित भी बेहतर होगी। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों का उन्होंने आह्वान किया कि सभी शिक्षक आगामी 25 और 26 नवंबर को होने वाली निपुण आकलन परीक्षा को बहुत ही गम्भीरता के साथ विभागीय निर्देशों के अनुसार सुचारू रूप से सम्पन्न कराएं। निपुण आकलन परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि विगत कई सप्ताह से ओ 0एम 0आर 0शीट पर बच्चों का अभ्यास इसलिए कराया जा रहा है ताकि बच्चे और शिक्षक परीक्षा से सम्बन्धित तकनीकी बारीकियों को समझ लें और परीक्षा के समय किसी भी तरह का कोई कन्फ्यूजन न रहे। शिक्षक परीक्षा के बाद ओ 0एम 0आर0 शीट की स्कैनिंग सावधानी से करें, परीक्षा को सफल बनाने हेतु अभिभावकों और समुदाय से सहयोग ले कर अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में ए आर पी सुरेश कुमार शिक्षक मुशीर अहमद, सरोज कुमार वर्मा, रागिनी देवी, अल्पना वर्मा, नूर सबा खातून ऋषिकेश बाजपेई, भगवती प्रसाद आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
Nov 24 2024, 13:53