गाजियाबाद विधान सभा उपचुनाव- मात्र 33.30प्रतिशत मतदान से प्रत्याशियों व समर्थकों की धड़कन बढ़ी
गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को संपन्न हो गया सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान शाम को 5:00 बजे संपन्न हुआ और कुल 33.30 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जबकि जिला प्रशासन से लेकर भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के संगठनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बड़े-बड़े दावे किए थे। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को गोविंदपुरम स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित रखी गयी हैं। इस प्रकार 14 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया। वोटों की गिनती 23 नवम्बर को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में होगी और उसी दिन नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। मतदान कम होने के कारण प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के दिलों की धड़कने बढ़ गयी हैं।
इससे पहले गाजियाबाद सदर विधानसभा के उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ।
शुरुआत से ही मतदान काफी धीमा चला और शाम 5 बजे तक 33.30 प्रतिशत तक पहुंच सका। सुबह 7 बजे तक मात्र 05.36प्रतिशत,11 बजे तक 14.87 प्रतिशत,01 बजे तक 20.92प्रतिशत,03बजे तक 27.36 तथा 05बजे तक 33.33प्रतिशत तक हो सका।
सदर विधानसभा पर मतदाताओं की संख्या चार लाख 61हजार है जबकि कुल प्रत्याशी 14 मैदान में थे। भारतीय जनता पार्टी से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंह राज जाटव, बहुजन समाज पार्टी से पीएन गर्ग, एआईएमआईएम से रवि गौतम, अंबेडकर समाज पार्टी से सतपाल चौधरी प्रमुख रूप से चुनावी मैदान में है।। 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अतुल गर्ग यहां से विधायक चुने गए थे लेकिन पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बना दिया और वह सांसद निर्वाचित हुए । इसके बाद गाजियाबाद सदर सीट खाली हो गई थी। इसी कारण आज उपचुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए जहां मतदान केंद्रों के आसपास कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।कुल 119 मतदान केंद्र बनाए गए थे जबकि 507 बूथ बनाए गए थे।
Nov 22 2024, 12:06