दोआबा महोत्सव का हुआ आगाज, विधायक,डीएम,एसपी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की
रमेश दूबे
सन्त कबीर नगर । विधायक धनघट गणेश चंद्र चौहान, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू और कुआनो नदी के बीच द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 15 से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय द्वाबा महोत्सव का मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया।
शुभारम्भ अवसर पर विधायक धनघटा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा द्वाबा महोत्सव-2024 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि महोत्सव के दौरान लोकनृत्य, लोकगीत, भोजपुरी नाइट, कवि सम्मेलन और मुशायरा सहित खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती, दौड़ के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
इससे पहले मुख्य अतिथियों का नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि, उमेश कुमार पासी के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत किया गया। सवेरे से ही क्षेत्रिय लोगों मे कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह देखा गया। जहां सरकारी विभाग द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे वहीं स्थानीय व्यापारियों द्वारा भी तमाम दुकानें मेले में लगी थी। स्थानीय क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में तमाम विद्यालय के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यह कार्यक्रम लगातार 15 16 और 17 नवंबर तक चलेगा। जिसमें तमाम प्रकार के कलाकारों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुतियां पेश की जाएगी।
द्वाबा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अंग-वस्त्र, मोमेंटो एवं ओडीओपी के तहत बखिरा निर्मित पीतल का बर्तन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकार धनघटा अजय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार सहित अन्य अधि0/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
Nov 16 2024, 11:42