*गन्ने से भरा ओवरलोड-ओवरहाइट ट्रक संकेत सूचक बोर्ड से टकराया, बाल-बाल बचे लोग*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- गन्ने से भरा ओवरलोड ओवरहाइट ट्रक संकेत सूचक बोर्ड से टकरा गया। इस दौरान भारी बोर्ड सड़क पर गिर गया। हालांकि गनीमत रही इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर गन्ने से भरे ओवरलोड ओवरहाइट ट्रक बेलगाम होकर सड़को पर दौड़ रहे हैं। इसी दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया।
भदफ़र मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया संकेत सूचक बोर्ड से एक गन्ने से भर ओवरहाइट ट्रक अधिक ऊंचाई तक गन्ना लदे होने के कारण बोर्ड से जा टकराया। जिसके चलते भारी भरकम बोर्ड मुख्य मार्ग पर गिर गया। सड़क पर आवागमन कम होने के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
बता दें कि, क्षेत्र में स्थित विभिन्न गन्ना क्रय केंद्रो से गन्ना लादकर ट्रक हरगांव, बिसवां, खमरिया आदि मिलो को गन्ना ले जाते हैं गन्ना लदे ट्रकों से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं परंतु परिवहन विभाग द्वारा कभी भी इन ओवरलोड ओवरहाइट ट्रैकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
Nov 13 2024, 11:53