/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *गन्ने से भरा ओवरलोड-ओवरहाइट ट्रक संकेत सूचक बोर्ड से टकराया, बाल-बाल बचे लोग* सीतापुर
*गन्ने से भरा ओवरलोड-ओवरहाइट ट्रक संकेत सूचक बोर्ड से टकराया, बाल-बाल बचे लोग*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- गन्ने से भरा ओवरलोड ओवरहाइट ट्रक संकेत सूचक बोर्ड से टकरा गया। इस दौरान भारी बोर्ड सड़क पर गिर गया। हालांकि गनीमत रही इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर गन्ने से भरे ओवरलोड ओवरहाइट ट्रक बेलगाम होकर सड़को पर दौड़ रहे हैं। इसी दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया।

भदफ़र मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया संकेत सूचक बोर्ड से एक गन्ने से भर ओवरहाइट ट्रक अधिक ऊंचाई तक गन्ना लदे होने के कारण बोर्ड से जा टकराया। जिसके चलते भारी भरकम बोर्ड मुख्य मार्ग पर गिर गया। सड़क पर आवागमन कम होने के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

बता दें कि, क्षेत्र में स्थित विभिन्न गन्ना क्रय केंद्रो से गन्ना लादकर ट्रक हरगांव, बिसवां, खमरिया आदि मिलो को गन्ना ले जाते हैं गन्ना लदे ट्रकों से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं परंतु परिवहन विभाग द्वारा कभी भी इन ओवरलोड ओवरहाइट ट्रैकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

मतदाता पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

आरएन सिंह

सीतापुर- मतदाता सूचियों में पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के नाम बढ़ाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए मतदान केंद्रों पर चल रहे कार्यक्रम का निरीक्षण उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया।

नगर के कृष्णा देवी, म्युनिष्पल इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन के बूथ संख्या 212 से 220 तथा 11बूथों का निरीक्षण कर उन्होंने तैनात कर्मचारियों को समय पर कार्यक्रम को पूरा करने तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।उन्होंने मतदान केंद्र सराय में भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत जिला कार्यशाला संपन्न, सामूहिक प्रयास को बताया सफलता का सूत्र

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ::भारतीय जनता पार्टी लालगंज में संगठन पर्व 2024 के तहत संगठनात्मक चुनाव की एक दिवसीय जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हाईवेगार्डन लालगंज में जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में जिले भर से पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और चुनाव सहयोगी उपस्थित रहे।

जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, गुणवत्ता पूर्ण दायित्वों के साथ जिम्मेदारी और ईमानदारी से किए गए सामूहिक प्रयास से कोई कार्य कभी असफल नहीं होता।” उन्होंने संगठन निर्माण में समर्पित और समय देने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की बात कही।संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि संगठन को हर परिस्थिति में सक्षम बनाना जरूरी है, ताकि वह हर चुनौती और संघर्ष में सफलता प्राप्त कर सके।

जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में कड़ी मेहनत की है। जिसका परिणाम रहा कि हमारे जिले ने एक लाख तिरासी हजार सदस्य बनाए है। जिसकी मै अपने सभी कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्ष की सराहना करता हु। उन्होंने कहा कि आगामी 14 नवंबर को सभी 22 मंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और बूथ समिति गठन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर,जिला प्रभारी मुराहू राजभर,पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय,सह चुनाव अधिकारी हनुमंत सिंह,चंद्रजीत तिवारी,रमाकांत मिश्रा,राम नयन सिंह,सुनील सिंह,दिलीप बघेल,अजय यादव, शैलेंद्र नाथ यादव,नीरज तिवारी,ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू,अनुराग सिंह सन्नी,मनीष सिंह,मयंक श्रीवास्तव,सौरभ कनौजिया,मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी,विक्रांत सिंह,आशुतोष राय,आशुतोष चौबे,सुनील पांडेय आदि उपस्थित रहे।

सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां को तीन माइक्रोस्कोप प्रदान किये गए

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। अब टीवी मरीजों की जांच आसानी से डॉट सेंटर पर हो सकेगी इसके लिए सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां को तीन माइक्रोस्कोप प्रदान किये गए है।फैक्ट्री के मुख्य अधिशासी आर सी सिंघल तथा मुख्य गन्ना प्रबंधक डॉ. अनूप ने उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित कपूर को प्रदान किये इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि चीनी मिल द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप पहले ही क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको दी जाने वाली दवाइयों के अतिरिक्त पुष्टाहार देने का काम किया जा रहा है।

ै जिससे वह शीघ्र ही इस बीमारी से मुक्ति पा सकेंगे।अधीक्षक डॉ. कपूर ने चीनी मिल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माइक्रोस्कोप मिल जाने से क्षय डॉट सेंटर और चल सकेंगे जिससे टीवी के मरीजो की जांच तत्काल हो सकेगी ।उन्होंने बताया स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत वर्ष 2024 में 619 मरीज पाए गए थे जिनमें 379 का इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ होने की कगार पर है जबकि 240 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।उन्होंने बताया शासन द्वारा आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दायित्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निभा रहा है साथ ही 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है उन्होंने कहा चिकित्सालय में मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही परंतु जगह की कमी के कारण मरीजों को भीड़ से गुजरना पड़ता है इसके लिए शासन से अतिरिक्त भवन बनवाने तथा एक नई लैब बनाने की मांग की गई है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए पुरुषों की भागीदारी जरूरी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विकास खंड कार्यालय बिसवां के सभागार में शुक्रवार को अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का आयोजन पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया। बैठक में इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। परिवार नियोजन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम तभी पूरी तरह से सफल हो सकेगा, जब उसमें पुरुषों की समान रूप से भागीदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ ही माता-पिता के साथ विवाह की सही उम्र और उससे होने वाले शारीरिक और सामजिक लाभों को लेकर सामूहिक रूप से चर्चा किए जाने की जरूरत है।

इसके लिए हम सभी को एक साझा प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में ब्लॉक कार्यालय और पंचायत भवनों पर होने वाली बैठकों में परिवार नियोजन पर भी चर्चा की जाएगी। इन बैठकों में पुरूषों की भागीदारी और परिवार नियोजन पर उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया जाएगा।

मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि एवं परियोजना संयोजक प्रभात कुमार ने उम्मीद परियोजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों एवं आगामी कार्यो की रूप रेखा के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि उम्मीद परियोजना हमारी आकार परियोजना का ही एक महत्वपूर्ण भाग है। यह परियोजना वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आठ जिलों, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और सीतापुर चलायी जा रही हैं। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता को समुदाय में बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर विभागीय ब्लॉक समन्वय समिति की बैठकों में बाल विवाह, लैंगिक असमानता तथा किशोरियों की स्वास्थ के प्रति स्वच्छता से सबंधित समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ने संस्था के द्वारा समूह के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी भी दी।

इस मौके पर पीएफआई संस्था की पूर्णिमा चौधरी ने बताया कि खैराबाद ब्लॉक में यह पहली बैठक आयोजित की गई है। जिले के अन्य ब्लॉकों में भी शीघ्र ही ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस आदि विभागों द्वारा आपसी तालमेल से बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा परियोजना के पहले पहले चरण में सीएचसी पर उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसके बाद पीएचसी स्तर पर भी इन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जाएगी। पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया की पूर्णिमा चौधरी ने बताया कि जिले के मिश्रिख, बिसवां, परसेंडी, ऐलिया, महमूदाबाद, खैराबाद, सिधौली, कसमंडा और गाेंदलामऊ विकास खंडों में उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

राजा टोडरमल की 435 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।भू राजस्व के जनक राजा टोडरमल की 435 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि। क्षेत्र के ग्राम अनिया कला एवं ग्राम राजापुर में राजा टोडरमल के द्वारा बनवाए गए तीर्थ पर दीपदान कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्थानीय नगरपालिका परिषद प्रांगण में राजा टोडरमल की मूर्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी, सभासदों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

मज़ाशाह तंबौर मार्ग स्थित राजा टोडरमल स्मृति द्वार पर संजय पुरी के द्वारा पुष्पार्चन किया गया। खत्रियाना चौराहे व इंडियन बैंक शाखा पर संजय पुरी, बैंक कर्मियों एवं नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम तहसील में स्थित राजा टोडरमल की प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, राजा टोडरमल स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उनके द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व बनाया गया भू पेमाइश का पैमाना आज भी प्रासंगिक है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुशील तिवारी, संतोष कुमार राव,रामू गुप्ता,संजय गुप्ता उमेश अवस्थी, माता प्रसाद रस्तोगी, संतोष कुमार कश्यप सहित अधिवक्ता, तहसील कर्मी उपस्थिति थे ।

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया।

वृंदावन धाम से आए कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत पुराण में कुल 18,000 श्लोक हैं. इसमें 335 अध्याय और 12 स्कंध हैं. श्रीमद्भागवत पुराण, वैष्णव सम्प्रदाय का प्रमुख ग्रंथ है. इस कलिकाल में सभी पुराणों में सबसे अधिक पूजनीय है इसमें भगवान विष्णु और कृष्णावतार की कथाओं का सुंदर वर्णन किया गया है। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हए कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायिनी है।

जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए धुंधकारी की कथा का वर्णन किया उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि एक दुराचारी राक्षस जो पाप कर्म करने के कारण प्रेत बन गया था वह श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर मोक्ष को प्राप्त हुआ।

बच्चों को फूल माला पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विधालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए साझा प्रयासों पर चर्चा की,इस मौके पर माह अक्टूबर में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने वाले एवं निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने वाले बच्चों को फूल माला पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान समय में विद्यालय की सबसे बड़ी चुनौती छात्रों की उपस्थिति है, अभिभावकों के सहयोग से ही इस समस्या का समाधान सम्भव है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने शिक्षा का अधिकार कानून एवं नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उमेश चन्द्र ने यातायात माह के महत्व पर चर्चा करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर शिक्षक राजीव ,रामावती वर्मा एएनएम जयदेवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती ने भी अपने विचार व्यक्त किए।एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं टीकाकरण, शिविर का आयोजन

आरएन सिंह

बिसवां, सीतापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रीता ग्रुप आफ कालेजेज महाराजा गंज में ,स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं टीकाकरण, शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ए एन एम नैन्सी जायसवाल एवं कालेज की प्रधानाचार्य रीता मिश्रा ने बच्चों और अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी इस मौके पर 61 बच्चों को गम्भीर बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए गए।

शिविर में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कालेज की प्राचार्य रीता मिश्रा ने कहा कि ,सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए ।किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि सही समय पर उचित इलाज न करवाने से छोटी छोटी बीमारियां जानलेवा साबित हो जाती हैं। स्वच्छता और संतुलित भोजन से व्यक्ति स्वास्थ्य एवं निरोगी रह सकता है।इस मौके पर एएनएम नैन्सी जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,अपने बच्चे को सही समय पर सभी टीके लगवाना ही सब से बड़ी ममता और उपहार है। क्योंकि बहुत सी बीमारियों का कोई इलाज ही नहीं है ।उनसे बचने केलिए सिर्फ टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।

आशा बहू रूमन ने बच्चों एवं महिलाऔं में खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बी एम सी सोमपाल यादव, पर्यवेक्षक मोहम्मद अकील, आशा बहू रजनी दीक्षित,आशा रजनी वर्मा, राधा वर्मा शिक्षिका श्रष्टि मिश्रा, आरिफा खान, गायत्री श्रीवास्तव, गुंजन तिवारी, आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में काली खांसी, दिमागी बुखार, खसरा,टेटनस, फायलेरिया, पोलियो आदि से बचाव के लिए 61 बच्चों को टीके लगाए गए तथा खुराक पिलाइ गई। बच्चों और महिलाओं का वजन किया गया और लंबाई भी मापी गई।

ग्राम गुलरी पुरवा गन्ना क्रय केंद्र का का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गुलरी पुरवा गन्ना क्रय केंद्र का का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध शुगर मिल हरगांव के अंतर्गत आने वाले गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ सोमवार को क्रय केंद्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।

पूजा अर्चना के उपरांत सेंटर इंचार्ज संजय दीक्षित ने क्षेत्र के ग्राम मकनपुर निवासी किसान दिलीप का गन्ना तौल कर क्रय केंद्र पर गन्ना खरीद प्रारंभ की। इस मौके पर उपस्थित गन्ना समिति के डायरेक्टर मनीष मिश्रा व डेलीगेट दिनेश पटेल ने क्रय केंद्र पर किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयवर्धन सिंह सीडोओ गन्ना, ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, ग्राम प्रधान उमेश मिश्रा, डेलीगेट विनोद शुक्ला, डेलीगेट अमरजीत सिंह डेलीगेट, प्रेम नारायण पांडे डेलीगेट, रामनिवास गोस्वामी डेलीगेट गेट, फील्ड सुपरवाइजर अजीत सिंह, सुशीम मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, गणेश शुक्ला, अनूप पटेल रिजवान सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।