सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां को तीन माइक्रोस्कोप प्रदान किये गए
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। अब टीवी मरीजों की जांच आसानी से डॉट सेंटर पर हो सकेगी इसके लिए सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां को तीन माइक्रोस्कोप प्रदान किये गए है।फैक्ट्री के मुख्य अधिशासी आर सी सिंघल तथा मुख्य गन्ना प्रबंधक डॉ. अनूप ने उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित कपूर को प्रदान किये इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि चीनी मिल द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप पहले ही क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको दी जाने वाली दवाइयों के अतिरिक्त पुष्टाहार देने का काम किया जा रहा है।
ै जिससे वह शीघ्र ही इस बीमारी से मुक्ति पा सकेंगे।अधीक्षक डॉ. कपूर ने चीनी मिल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माइक्रोस्कोप मिल जाने से क्षय डॉट सेंटर और चल सकेंगे जिससे टीवी के मरीजो की जांच तत्काल हो सकेगी ।उन्होंने बताया स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत वर्ष 2024 में 619 मरीज पाए गए थे जिनमें 379 का इलाज चल रहा है और वह स्वस्थ होने की कगार पर है जबकि 240 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।उन्होंने बताया शासन द्वारा आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दायित्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निभा रहा है साथ ही 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है उन्होंने कहा चिकित्सालय में मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही परंतु जगह की कमी के कारण मरीजों को भीड़ से गुजरना पड़ता है इसके लिए शासन से अतिरिक्त भवन बनवाने तथा एक नई लैब बनाने की मांग की गई है।
Nov 09 2024, 17:39