सिलिंडर ब्लास्ट होने से पांच घर और साढ़े चार लाख रूपये जले।
राघोपुर रुस्तमपुर थाना क्षेत्र की रुस्तमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 18 आग के कारण पांच घर जल गए। रविवार की शाम खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग में पांच घर जल गये। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक अमिताभ राय, सुनैना देवी, धर्मेंद्र राय, रामू उग्रह राय व हनुमान कुमार के घर अंदर रखे सारे सामान के साथ जल गथे थे। इस घटना में नकद समेत लाखों रुपये के सामान जल गये। जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम करीब 6.15 बजे खाना बनाने के दौरान अमिताभ राय के घर में अचानक सिलेंडर विस्फोट हो गया, जिससे तेजी से आग फैलने लगी। देखते ही देखते की आग की लपटों ने आसपास के चार अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर से सामान निकालना भी मुश्किल हो रहा था। अगलगी की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश कुमार पहुंचे। घटना की सूचना रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी गयी। अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
अगलगी की इस घटना में घर में रखे चौकी, बर्तन, बक्से, कपड़े, जेवरात, कागजात व नकद रुपये जल, गये।अमिताभ कुमार का कहना है कि उसके घर में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये जल गये। वहीं, डेढ़ लाख रुपये के नोट आंशिक रूप से जल गये।
घटना की सूचना पर पहुंची वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने अग्निपीड़ितों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी से बात कर अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है। इस घटना के बाद अग्निपीड़ित परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है।
Nov 09 2024, 13:37