आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी,बाबूलाल मरांडी ने कहा JSSC -CGL के एक एक पोस्ट को 25 लाख में बेचीं गई
हेमंत सोरेन ने कहा सारा एजेंसी आप के पास है, जाँच करा लीजिये, अगर यह सब सच है तो 50 साल तक जेल में डाल दीजिये, उफ़ तक नहीं कहूंगा
झारखंड डेस्क
झारखंड: 5 नहीं…50 साल के लिए जेल में डाल दीजिये, उफ्फ नहीं करूंगा…. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी क्या कह दी बात, कि हेमंत सोरेन बोले, और कितना गिरेंगे…
रांची। झारखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। खासकर JSSC CGL को लेकर भाजपा कुछ ज्यादा ही आक्रामक है। बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो CGL परीक्षा को रद्द किया जायेगा और मामले की जांच की जायेंगी।
इधर रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा लगातार हीं हेमंत सरकार को घेर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है कि काम के दाम मांगते, ऐसी तो अभिलाषा है झूठ और अन्याय की, हेमंत इकलौती परिभाषा है।
भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है, इसी का नतीजा है कि जेएसएससी सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त है, एक एक सीट के लिए 25 – 25 लाख रूपये तक की बोली लग रही है, जिसके कारण छात्रों का हाल दिन ब दिन बदतर होता जा रहा है।
हाल यह है कि हेमंत सरकार में ऐसी रीति बन गई है कि पढ़ने वाले पढ़ते रहे, पैसे वाले बढ़ते रहें।
हेमंत सोरेन ने किया पलटवार
बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने लिखा है कि आपके पास ED है, CBI है और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है। आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए – अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो मुझे 5 महीने नहीं 50 साल के लिए जेल डाल दीजिए – मैं उफ़्फ़ नहीं करूँगा।
आपके रघुबर दास द्वारा विरासत में मुझे जो परेशानियां/अबूझ नीतियाँ दी गई उन सबको दूर करते हुए हम लगातार परीक्षा ले रहे हैं, पर आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और PIL गैंग द्वारा जो लगातार झूठे केस पर केस कर परीक्षाओं को बाधित किया जा रहा है उसे कौन नहीं जानता।
हेमंत सोरेन ने आगे लिखा है कि जब मैंने लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया – आपने उसे काला कानून बता कर राजभवन से लेकर विधान सभा में हंगामा किया –
आख़िर किसके हित साध रहे थे आप ? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं – आख़िर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की सिद्धि हेतु कितना गिरेंगे आप ?
आख़िर मे – झारखंड सरकार में लंबित हर एक नौकरी आपके दल के तमाम अड़चनों एवं साज़िशों के बावजूद मैं ही राज्य के युवाओं को दूँगा।
इधर हेमंत सोरेन के पोस्ट का झारखंड बीजेपी ने X हैंडल पर जवाब लिखा। बीजेपी लिखा है कि हार नज़दीक देख जबरन की छाती पीटना बंद कीजिए! जब केंद्रीय एजेंसियां खुलकर जांच करने पर उतारू होती हैं तब आप राज्य सरकार की परमिशन लिए बिना जांच करने को मना कर देते हैं।
आप ज़रा एक बार हिम्मत करके ED और CBI को खुली छूट देकर काम करने की परमिशन तो दीजिये, गलती भी निकलेगी, सजा भी होगी और हां इन सबके बीच एक बार भी उफ्फ मत करियेगा प्लीज़! जिस तरह आपने झारखंड के युवाओं के साथ छल किया है, यकीन मानिए 23 नवंबर को आपकी हार पर अगर कोई सबसे ज़्यादा खुश होगा तो वो प्रदेश का युवा वर्ग ही होगा।
झामुमो ने साधा भाजपा पर निशाना
वहीं झामुमो ने भी सोशल मीडिया पर ही भाजपा को जवाब दिया है। झामुमो ने कहा कि रघुबर सरकार ने नियोजन से लेकर स्थानीय नीति का जो कचूमर बनाया – किसने नहीं देखा । उसके कारण नियुक्तियों में जो आप लोगों ने ख़ुद पेंच फँसाया किसने नहीं देखा। आज जो आप युवाओं के सरताज बन रहे हैं, पहले बताइए –
• हर साल की 2 करोड़ नौकरी कहाँ है ?
• सैनिकों को अग्निवीर क्यों बनाया ?
• पकोड़ा तलना, साइकिल बनाना, टेम्पो चलाना को रोज़गार किसने बनाया ?
• किसने IIT से पास होने वालों को भी बेरोज़गार बनाया ? किसने रेलवे से लेकर सभी सरकारी उपक्रमों को बेच – युवाओं को बेरोजगार बनाया ?
• नौकरी और रोज़गार तो हेमंत सोरेन ही देंगे – लिख कर के ले लो लुटस छाप वालों।












झारखंड डेस्क लोकआस्था का महापर्व झारखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है। खरना के साथ ही छठव्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है। झारखंड में छठ पूजा पर भी चुनावी छाप भी दिखायी दे रही है। हालांकि आचार संहिता के बंधन की वजह से राजनेता इस बार सार्वजनिक कार्यक्रमों से तो दूर है, लेकिन वो इस मौके पर भी अलग अंदाज में वोटरों के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कल्पना सोरेन का छठ व्रतियों के साथ तस्वीर सामने आयी है। जिसमें कल्पना सोरेन छठ मईया की अराधना और और सिंदूर लगाती दिख रही है। उन्होंने आज गांडेय विधानसभा कहा है कि में छठव्रती माँ और दीदियों के कठिन तपस्या में शामिल होने का परम सौभाग्य मुझे मिला। छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना प्रसाद ग्रहण करने का भी अवसर मिला। छठी मइयां और भगवान भास्कर, आप सभी छठव्रती माताओं-बहनों का विराट तप सफल करे, यही कामना करती हूं। जय छठी मइयां! इस अवसर पर वे तस्वीरों में छठव्रतियों के साथ ना सिर्फ तस्वीरें खिंचवा रही है, बल्कि महिलाओं के सुहागिनों का प्रतीक भी छठ पूजा के आस्था के अनुरूप लगवा रही है। वे खरना के लिए बने विशेष प्रसाद खीर को भी ग्रहण करती दिख रही है। आपको बता दें कि कल्पना सोरेन गांडेय से झामुमो की प्रत्याशी है। वो तूफानी चुनाव प्रचार कर रही है। वो लगातार ना सिर्फ झामुमो बल्कि गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए भी सभाएं कर रही है। इस चुनाव में झामुमो ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है। कल्पना सोरेन लगातार चुनाव प्रचार कर रही है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। आपको बता दें कि कल छठ घाट पर छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी, जबकि अगले दिन सुबह-सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य के साथ ये पावन पूजा का समापन होगा।

Nov 07 2024, 15:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.3k