सेठ देवेश्वर दयाल माटेसरी स्कूल  में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ  वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ 
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। देवेश्वर दयाल मान्टेसरी स्कूल वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिता के साथ  हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  बिसवां विधायक निर्मल  वर्मा उपस्थित  रहे अध्यक्षता वरिष्ठ  राजनीतिज्ञ  व विद्यालय  प्रबंधक  महेश  चंद्र  मेहरोत्रा बबुआ जी ने की  विशिष्ट अतिथि के रूप में  सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी रहे ,कार्यक्रम का संचालन  सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री द्वारा किया गया ।
 कार्यक्रम  का शुभारंभ मुख्य अतिथि  द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर मैदान में प्रवेश तत्पश्चात दीप प्रज्वलन  ,माता सरस्वती का पूजन व सेठ देवेश्वर  दयाल तथा विद्यालय  के पूर्व  अध्यक्ष  सिद्धार्थ  मेहरोत्रा के चित्र  पर माल्यार्पण  के साथ  हुआ। प्रधानाचार्य विवेक सिन्हा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।खेलकूद  प्रतियोगिता प्रारंभ  होने के पूर्व तीन वाहिनियों में रानी लक्ष्मी बाई ,नेता सुभाष चंद्र बोस व ए पी जे अब्दुल  कलाम  के चरित्रों के साथ  शानदार  प्रदर्शन किया गया तथा मास पीटी का भी बच्चो द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया।
खेलकूद  प्रतियोगिता का प्रारंभ मेधावी छात्रो के द्वारा मसाल रेस तथा मुख्य अतिथि के द्वारा  प्रेम व सौहार्द  के प्रतीक कबूतरों को उडा के किया गया।खेलकूद  प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी ,के जी की मेढक दौड ,कक्षा 1 व 2 की जलेबी दौड, कक्षा 3 की तीन पैर की दौड़ ,कक्षा 5 की गणित दौड़,कक्षा 6 ,7,8  में लडकों की 100 मीटर रेस व  लडकियों की 50 मीटर की दौड़ संपन्न हुई।मुख्य अतिथि निर्मल  वर्मा ने कहा कि खेल ही तन व मन दोनो को बल प्रदान  करता है तथा नयी ऊर्जा का संचार  करता है यही ऊर्जा  नवप्रवर्तन के द्वार खोलती है।
कार्यक्रम  के अध्यक्ष वरिष्ठ राजनीतिज्ञ महेश  चंद्र  मेहरोत्रा ने कहा कि शैक्षिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त  खेलप्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य  ही यही है कि बच्चों में  प्रतियोगितात्मक रूप से सक्षम बनाना जिससे वे समाज में आगे बढ सकें और अपना स्थान  बना सकें।
इस कार्यक्रम  में सेठ  जय दयाल इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य शकील  अहमद अंसारी,प्रवक्ता मकसूद  अली,अरशद अली ,पी0 टी0 अध्यापक पृथ्वीपाल,,सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल की उप प्रधानाचार्य  शीबा खातून, अंग्रेजी मीडियम  इंचार्ज अजरा खान,हिन्दी मीडियम इंचार्ज रामकुमार  सहित स्मृति श्रीवास्तव, रीतू मिश्रा,मीना श्रीवास्तव, घनश्याम  शर्मा, गीता वर्मा ,शैलेन्द्र  बाजपेयी, यश श्रीवास्तव, आरती अवस्थी,खशनुमा,नाइला नूर, नौसहबा, अंजनी शुक्ला,सायरा खान,शिवानी अवस्थी  सहित समस्त  स्टाफ  अभिभावक  गण व  छात्र  छात्रायें उपस्थित  रहे।अंत में सहप्रबंधक आनन्द कुमार  खत्री ने आये हुए  अतिथियों के प्रति आभार  प्रदर्शन  किया।
 
Nov 07 2024, 14:00
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1.2k