दुमका : भाजपा पर गरजे बसंत सोरेन, कहा - यह चुनाव चुनौती के रूप में, देंगे करारा जवाब
दुमका : दुमका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी और विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने एक ऐसे दल को चुनौती दे डाली जिसने राज्य को अपने कब्जे में लेने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को हमलोगों ने चुनौती के रूप में लिया है और एक ऐसे अहंकारी दल को मुंहतोड़ जवाब देना है जिसने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार को गिराने का लगातार प्रयास किया।
श्री सोरेन ने सोमवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित झामुमो के दुमका सदर के एक दिवसीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का काम किया लेकिन प्रदेश की जनता का आशीर्वाद और स्नेह था कि हेमंत सोरेन जेल से आख़िरकार बाहर निकले।
उन्होंने बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चुनाव में अहम भूमिका निभाने की अपील की। कहा कि कार्यकर्ता महिलाओं का हौसला बढ़ाये और महिलाओं की हिम्मत और हौसला चुनाव में पार्टी के लिए एक बड़ी ताकत बनेगी।
सम्मेलन को झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने भी संबोधित किया और कहा कि चुनाव में बूथ से लेकर पंचायत तक कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी पड़ेगी और कार्यकर्ताओं की मेहनत, समर्पण और निष्ठा ही पार्टी की ताकत बनेगी।
मौके पर सिराज अंसारी, अब्दुल सलाम अंसारी, विजय मल्लाह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 06 2024, 20:36