स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं टीकाकरण, शिविर का आयोजन
आरएन सिंह
बिसवां, सीतापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रीता ग्रुप आफ कालेजेज महाराजा गंज में ,स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं टीकाकरण, शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ए एन एम नैन्सी जायसवाल एवं कालेज की प्रधानाचार्य रीता मिश्रा ने बच्चों और अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी इस मौके पर 61 बच्चों को गम्भीर बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए गए।
शिविर में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कालेज की प्राचार्य रीता मिश्रा ने कहा कि ,सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए ।किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि सही समय पर उचित इलाज न करवाने से छोटी छोटी बीमारियां जानलेवा साबित हो जाती हैं। स्वच्छता और संतुलित भोजन से व्यक्ति स्वास्थ्य एवं निरोगी रह सकता है।इस मौके पर एएनएम नैन्सी जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,अपने बच्चे को सही समय पर सभी टीके लगवाना ही सब से बड़ी ममता और उपहार है। क्योंकि बहुत सी बीमारियों का कोई इलाज ही नहीं है ।उनसे बचने केलिए सिर्फ टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।
आशा बहू रूमन ने बच्चों एवं महिलाऔं में खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बी एम सी सोमपाल यादव, पर्यवेक्षक मोहम्मद अकील, आशा बहू रजनी दीक्षित,आशा रजनी वर्मा, राधा वर्मा शिक्षिका श्रष्टि मिश्रा, आरिफा खान, गायत्री श्रीवास्तव, गुंजन तिवारी, आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में काली खांसी, दिमागी बुखार, खसरा,टेटनस, फायलेरिया, पोलियो आदि से बचाव के लिए 61 बच्चों को टीके लगाए गए तथा खुराक पिलाइ गई। बच्चों और महिलाओं का वजन किया गया और लंबाई भी मापी गई।
Nov 06 2024, 16:06