दुमका : NDA के विधानसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का उदघाटन,भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने बसंत के कार्यकाल पर उठाया सवाल
दुमका : झारखण्ड के दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व पार्टी सांसद सुनील सोरेन ने जेएमएम उम्मीदवार एवं स्थानीय विधायक बसंत सोरेन के कार्यकाल पर सवाल उठाया है।
बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोरेन ने कहा कि बीते पांच वर्षो में विधायक के तौर पर मुख्यमंत्री का भाई इस विधानसभा का नेतृत्व किया और इन पांच वर्षो में विधायक ने यहाँ पर अपने आप को 'गुंडागर्दी' की तरह पेश किया जो यहाँ की जनता देख चुकी है।
दुमका में सोमवार को एलआईसी ऑफिस के समीप एनडीए के विधानसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का उदघाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका विधानसभा का एक मॉडल के रूप में विकास होना चाहिए था लेकिन विधायक ने सिर्फ गिट्टी, बालू बेचने का काम किया।
यहाँ की जनता सीधी साधी है और ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती और जनता सीधा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो एक एक बांग्लादेशी को चुन चुनकर बाहर निकाला जाएगा।
दुमका में बांग्लादेशी घुसपैठ को किसी सूरत में हावी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी की ओर से जारी संकल्प पत्र को सरकार बनने के बाद हर संभव लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ओबीसी के आरक्षण को शून्य कर दिए जाने की जानकारी संज्ञान में है और पार्टी को अवसर मिला तो इस विषय पर भी विचार किया जाएगा।
मौके पर पार्टी के सत्येंद्र सिंह, दीपक स्वर्णकार, पवन केशरी, धर्मेन्द्र सिंह, जवाहर मिश्रा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौरतलब है कि सुनील सोरेन 2005 में दुमका के जामा से विधायक रह चुके है और 2019 के लोकसभा चुनाव में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को हराकर सदन तक पहुँचे थे। दुमका में सुनील सोरेन का सीधा मुकाबला जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन से है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 04 2024, 21:25