दुमका : बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रूपये कीमत की अवैध गांजा बरामद, नकली शराब का भी भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
दुमका : दुमका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने 125 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चुनाव के वक्त पुलिस की यह कार्रवाई काफी अहम माना जा रहा है हालांकि दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि इस कार्रवाई का चुनाव से सीधा संबंध स्थापित नहीं होता है चूंकि चुनाव के वक्त छापेमारी की कार्रवाई बढ़ जाती है और इसी क्रम में अवैध गांजा और शराब की बरामदगी हुई है।
एसपी ने कहा कि बरामद गांजा और शराब को कहाँ खपाने की योजना थी, इस विषय पर पुलिस जाँच कर रही है। कहा कि पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन कौन से लोग शामिल है।
बता दे कि कार्रवाई के दौरान बरामद इपीरियल ब्लू ब्रांड का एक हजार स्टीकर और पंजाब सरकार का 25 पत्ता फर्जी सील से आशंका जतायी जा रही है कि नकली शराब तैयार कर आरोपी द्वारा दुमका में ही बॉटलिंग का प्रयास किया जा रहा था। पूर्व में भी पुलिस नकली शराब के अवैध धंधेबाजो का पर्दापाश कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गांजा और शराब के अवैध कारोबार के बारे में सूचना मिली थी। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने दुमका एसडीपीओ और जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में दो अलग अलग टीम बनायी। दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में आरोपी कामेश्वर हांसदा के घर से आठ किलो अवैध गांजा और करीब 125 लीटर अवैध शराब सहित इपीरियल ब्लू ब्रांड का एक हजार स्टीकर और पंजाब सरकार का 25 पत्ता फर्जी सील बरामद किया गया।
मामले में पुलिस ने आरोपी कामेश्वर हांसदा के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में 20 NDPS Act 47(A) उत्पाद अधिनियम, बीएनएस की धारा 274 / 275 / 286 / 292 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। टीम में पु०नि० सह थाना प्रभारी सत्यम कुमार,
पु०अ०नि० नंदन कुमार सिंह,
स०अ०नि० विजीत कुमार, रंजय कुमार एवं बबन प्रसाद सिंह शामिल थे।
वहीं जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप
के नेतृत्व में जामा थाना क्षेत्र के महारो चौक के पास बाउरी टोला में आरोपी राजेश चटर्जी के घर से 12 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। राजेश चटर्जी के खिलाफ पुलिस ने जामा थाना में 20 NDPS Act 47(A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। टीम में पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी अजीत कुमार, स०अ०नि० मनोज कुमार सिंह, कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, राजेश उराव एवं सजीव पाठक शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Nov 04 2024, 21:14