महिला समेत 5 स्मैक तस्कर गिरफ्तार
वैशाली पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी कामयाबी मिली है। बिदुपुर पुलिस ने दाउदनगर पंचायत भवन से एक महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार किया है। इसमें दो तस्कर अंतरराज्यीय यानि मिजोरम के रहने वाले है और दोनों तस्कर मादक पदार्थ की डिलीवरी देने मिजोरम से आए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से कोटा(स्मैक) 995 ग्राम, खैनी जैसा मादक पदार्थ 95 ग्राम,छोटा एक डिजिटल तराजू, 5 मोबाइल, नगद 13 लाख 37 हजार 547 रुपये बरामद किए हैं। बरामद कोटा स्मैक का बाजार मूल्य करीब लगभग 10 लाख रुपये की बताई जा रही है।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि 26 अक्टूबर को संध्या में बिदुपुर थाना को गुप्त सूचना मिला था कि थाना क्षेत्र के दाउदनगर पंचायत भवन के पास एक बड़े नशे के कारोबारी महेंद्र राय को दो व्यक्ति मिजोरम से आकर कोटा (स्मैक) का बड़ी खेप देने वाला है। सूचना उपरांत तुरंत एक टीम गठन करने का निर्देश दिया था। जिसमें बीडीओ बिदुपुर, जिला आम सूचना इकाई एवं बिदुपुर थाना को शामिल किया गया। टीम उक्त गहों पर छापेमारी करने पहुंचा तो पुलिस टीम को देखकर पांच लोग भागने लगें। जिसे सशस्त्र बल की सहयोग से पकड़ा गया, जबकि, कई लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने सफल भी रहे। इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों को पहचान हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, एक किलो कोटा स्मैक लेकर पहुंचे थे दो तस्कर
मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 10 लाख कीमत
एसपी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के सेवन खरीद बिक्री एवं बड़े नशा के तस्करों के विरुद्ध आसूचना संकल्प कार्यवाही की जाती हैं। छापेमारी के दौरान फरार तस्करों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही हैं। जबकि पकड़े गया मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय मार्केट मार्केट में लगभग 10 लाख के करीब कीमत बताई गई है। बताया गया कि फरार तस्करों के पास कुछ और मादक पदार्थ एवं पैसे थे, जो लेकर भाग गए। । इन गिरोह का सरगना कृष्णा राय राजापाकड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो कि फरार होने में कामयाब रहा हैं। एक महिला की भी गिरफ्तारी हुई हैं जिसके द्वारा मादक पदार्थ इधर-उधर लाया जाता था ताकि पुलिस महिला पर शक ना करें। फरार महिला कृष्णा राय की पत्नी है।
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बिदुपुर में एनडीपीएस एक्ट दर्ज
मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार नशा तस्कर जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर डीह कटहारीया गांव निवासी भुखलालराय के पुत्र महेन्द्र राय और विश्वनाथ राय के पुत्र रामू कुमार जबकि राजापाकड़ थाना व गांव निवासी कृष्णा राय के पुत्र कविता राय तथा लाल हमिंग, पिता, लालरिनथ्न्गा, ग्राम चॉदमारी वेस्ट आईजोल, जिला- तलंगम मिजोरम के हैं। हालांकि, कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस संदर्भ में विदुपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर सभी सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं।
तस्कर इस के धंधे को कुटीर उद्योग की तरह चला रहे थे
बताया गया कि मादक पदार्थ मिजोरम से लाकर बिदुपुर के तस्करों के हाथों बेचा जाता था। बिदुपुर के नशा तस्कर आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। हालांकि, यह लोग नशा के धंधे को कुटीर उद्योग की तरह चला रहे थे। डिजिटल तराजू का उपयोग मादक पदार्थ का वजन कर छोटे-छोटे डब्बा में रखकर तैयार करने में किया जाता था। अब पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है। प्रेस वार्ता के दौरान बिदुपुर थाना के मोहम्मद जकारिया, अनवर सदाब, कुणाल आजाद, कौशल कुमार, डीआईयू के चन्दन कुमार, ओपी राय, एस आई हर्षवर्धन राज समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Oct 28 2024, 15:54