/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz पिस्टल के साथ पकड़ा गया अंतरजिला जा गिरोह का कुख्यात रौशन कुमार PK
पिस्टल के साथ पकड़ा गया अंतरजिला जा गिरोह का कुख्यात रौशन कुमार
    यह मामला बिदुपुर थाने की हाजीपुर- पाकर महनार मार्ग स्थित विहवारपुर गांव की हैं। जहां  बिदुपुर थाने की पुलिस ने  वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार अंतरजिला गिरोह के एक  कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो  कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बिंदेश्वर कुमार चौधरी के पुत्र रौशन कुमार यादव के रूप में की गयी है.

    एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी कि गिरफ्तार  बदमाश के विरुद्ध आसपास के कई जिलों के थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं. पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अन्य गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

       बताया गया कि बीते 18 अक्टूबर - की देर रात दो बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं. सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी तथा  कार्रवाई करते हुए  हाजीपुर-महनार मार्ग विहवारपुर गांव के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने एक कार चालक को रोक कर जांच की तो एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। बताया गया कि हथियार बरामद होने पर पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर हथियार के संबंध में पूछताछ की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.

पूर्व में रहा है लंबा आपराधिक इतिहास

      एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रौशन कुमार यादव के विरुद्ध बिदुपुर थाने में मारपीट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले, पटना जिले के खुसरूपुर थाने में छिनतई के एक, बख्तियारपुर थाने में डकैती एवं आर्म्स एक्ट के एक, दिदारगंज थाने में छिनतई के दो, देसरी थाने में लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में दो तथा समस्तीपुर जिले के मोहिउनद्दीन नगर थाने में लूट के एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है.

जदयू की पंचायत कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्यों को ही मिलेगी जिम्मेदारी
         

 

                गोरौल  प्रखंड की  रसूलपुरतुर्की    ,रसलपुर , कोरीगांव,  पीरापुरमथुरा, इस्माइलपुर, मोहम्मदपुरपोझा, सौंधो दुल्लह, कटरमाला पंचायत में मंगलवार को जदयू की पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई.

             बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, तिरहुत स्नातक उपचुनाव की तैयारी और पंचायत कार्यकारिणी का सत्यापन करना था.

             बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो विकास कार्य किया है और सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उसे कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों को बताएं. कहा कि पार्टी के सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में जिम्मेदारी जा रही है.

       उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के पास नेता और नीति दोनों हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें नीतीश कुमार जैसा स्वच्छ छवि का नेता मिला है उनके किये गये कार्यों की बदौलत हम सभी जनता के बीच जायेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनायेंगे.


          बैठक में किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद, अशोक कुमार, सुमन कुमार, संजय कुमार सुमन, मनोज कुमार, जितेंद्र पटेल, अजय कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामकिशोर सिंह, शंकर सिंह, अरविंद सिंह, राजकुमार सिंह, बुधन सिंह आदि उपस्थित थे.
त्योहार के सीजन में फल-सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर पड़ रहा असर

     हाजीपुर त्योहारी सीजन में फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जी की आसमान छूती कीमत ने मध्यम एवं निम्न वर्गीय लोगों की चिंता बढ़ा दी। जहां आम लोगों के घर में प्रतिदिन दो किलो सब्जी की खपत है। वहीं लोग एक किलो से काम चलाने के लिए विवश हो गए हैं। बाजार में सब्जी के दाम बढ़ने से लोग पांच सौ रुपये में एक दिन के लिए भी हरी सब्जी नहीं खरीद पा रहे है। पर्व के दिनों में फल एवं सब्जी की बढ़ी कीमतों के कारण कम आमदनी वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों के थाली से सब्जियों के गायच होने की नौबत आ गयी है।

       फल एवं सब्जी के दाम बढ़ने से व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बढ़ती महंगाई के कारण सब्जियों के बिक्री में भी गिरावट देखी जा रही है। खेतों में सब्जियों के उत्पादन होने के बाद भी अधिक रेट होने से लोगों को एक दिन के लिए सब्जी खरीदने में आंसू निकल रहे है।

            किसानों ने बताया कि सब्जी व्यापारी किसानों से ग्राहक का इंतजार करता फल दुकानदार कम भाव में खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच रहे है। त्योहार के दिनों में फल एवं सब्जी की बढ़ जाती है डिमांड : शहरवासी मनीष कुमार, अमरेश कुमार गुप्ता, मणिभूषण सिंह आदि ने बताया कि पर्व के समय में सेव, संतरा, कीवी, आदि के साथ आलू, बैंगन, भींडी, गोभी, करैला, परवल, कद्दु आदि के दाम काफी बढ़ गये है। महंगाई बढ़ने के कारण आम लोगों को फल एवं सब्जी खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि ग्रामीण सब्जी मंडी में 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू बाजारों में सब्जी
सब्जी                                दर
आलू                             30-40 रुपये
परवल।                    50-60 रुपये
कुंदरी।                   40-45 रूपए
प्याज।                 60-70 रूपये
शिमलामिर्च दर      90-100 रुपये
हरा मिर्च          100-120
भिन्डी           40-45 रुपये
बैंगन            40-42 रुपये
खीरा            35-45 रुपये
झिगुनी          35-40 रुपये
सब्जी
लहसुन         180 रूपये
करेला        35-40 रूपये
अदरक          180 रूपये
फल
सेब।             120-150 रुपये
अनार            180-200 रुपये
केला              40-60 रुपये
पपीता             50-70 रुपये
अमरूद           80-100 रुपये
किवी              120 तीन पीस
          
                  38 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. यही हाल अन्य सब्जियों का भी है. सेब, संतरा, अमरूद, केला, अनार आदि के रेट भी आम लोगों के पहुंच से काफी दूर हो गया है.

       दाम बढ़ने से बिक्री पर पड़ रहा असर: फल विक्रेताओं ने बताया कि मंडी में ही फलों के पेटी पर रेट बढ़ने के कारण महंगे दामों पर फल बेचना दुकानदारों की मजबूरी हो गयी। फलों के अधिक दाम होने एवं महंगाई के कारण बिक्री पर भी असर पड़ा है। आम लोग जरूरत के अनुसार भी फल नहीं खरीद रहे है. जिससे फल विक्रेताओं राय को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजारों में घूम-घूम कर फल बेचने वाले विक्रेताओं को अधिक  परेशानी झेलनीं पड़ती है। धूप में फल को निकाल देने एवं नहीं बिकने के कारण फल बर्बाद होने से विक्रेताओं को नुकसान भी उठाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता
         हाजीपुर नगर के वार्ड नंबर 35, मालीपुर बिंदटोला में भाजपा संगठन महापर्व, विशेष सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. कार्यक्रम में टोले के लोगों की बातें सुनी गयीं और बाढ़ राहत, सड़क, नल-जल, बिजली आदि समस्याओं को नगर परिषद, विधायक और जिला प्रशासन तक ले जाकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया.

         भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष किशोर कुणाल नन्हक ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, विश्वकर्मा योजना, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है.

   कार्यक्रम में बालक महतो, बिहारी महतो, उदय कुमार, सुनील कुमार, कांति देवी, शांति देवी, मनोरमा देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, राकेश कुमार, गंगा साह, राम ईश्वर साह, सनोज कुमार, मुख्तार साह, अनिल महतो, परम महतो, मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र राय आदि उपस्थित थे।
इस बार सोनपुर मेले में हर दिन होगा कुछ खास
  देश के कोने-कोने से कलाकारो को किया जायेगा आमंत्रित

पांच नवंबर तक कलाकारों का चयन कर लेने का आदेश
         सोनपुर मेले के आंयोजन को लेकर 12 अलग-अलग कोषांग पूर्व में गठित किये गये हैं. इसमें स्मारिका कोषांग को भी जोड़ा जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन कलाकारों का चयन कर रहा हैं.

          इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था भी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देंगे. प्रस्तुति की विधाओं एवं कलाकारों के चयन में विविधता बरती जाएगी. कलाकारों के चयन की प्रक्रिया को पांच नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है.

           मेला क्षेत्र में सफाई के लिए सेक्टरवार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा यातायात प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट तैयार किया जा रहा है.

              समस्त व्यवस्था को 10 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है. लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान का व्यापक प्रचार प्रसार पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मेला में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

              मेला क्षेत्र में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए भी निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.
           
            उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर वॉच टावर भी बनाया जायेगा. आकस्मिक स्थिति के लिए क्विक - रिस्पांस टीम तैनात की जाएगी जिसके लिए 100 पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.  जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रबंधन के संबंध में सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं।
  
               बैठक में पुलिस अधीक्षक, बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े थे.
केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक साथ मिलकर केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें:   चिराग
        समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।

          बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की विकास योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

           बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद बनने के बाद प्रथम बैठक हैं। हमलोगों को एक साथ मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारना है.

          अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता देते थे। उन्हीं की सोच के साथ आज मैं तमाम अधिकारियों को अपील करता हूं कि अपने पद की प्रतिष्ठा और सम्मान को बढ़ाने के लिए कार्य करें. महत्वपूर्ण व ईमानदारी से कार्य करने वालों को जनता दशकों तक याद रखेंगी. हमें अतिरिक्त मेहनत करके योजनाओं को धरातल पर उतारकर अपने जिला को टॉप 5 पर रखना है।

          कार्य में असुविधा होने पर जरूर लायें संज्ञान में:

   मंत्री ने कहा कि यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो उसे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संज्ञान में दें. अगर जरूरत समझें तो मेरे संज्ञान में भी दें. जो कार्य नहीं हुआ है, उसे पूरा कराने का माध्यम बनूंगा। केंद्र के मामले में मुझे जानकारी दें तो मैं केंद्र सरकार से आपके विभाग की जो कोई नई योजना हैं उसको भी लाभ धरातल पर उतरने के लिए काम करूंगा। ऐसा  करें जिससे जन प्रतिनिधि अथवा जनता को उंगली उठाने का मौका न मिले.

      सभी हाथ से हाथ मिलाकर काम करें अपने कार्य के विषय में जानकारी पूर्ण होनी चाहिए, उसे क्रॉस चेक करके ही बोलें।जानकारी नहीं होने पर परेशानी होती है।आपको सही जानकारी तभी मिलेगी जब आप क्षेत्र में होंगे।अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं, जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी दें। सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से जनप्रतिनिधि जनता के बीच ले जाएं, सभी अगली बैठक में सकारामकता के साथ आए और लिखित रूप में सभी प्रतिवेदन लेकर आयें।

       बाड़ से निबटने के लिए वाया व मून नदी से निकालना होगा गाद।


         बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद का स्वागत करते हुए जिले के संबंध में बताया कि जिले में वाया नदी एवं नून नदी में गाद की समस्या है।नदी से अगर गाद निकाल कर, नदी के जल को विभिन्न नहरों के माध्यम से गंगा नदी में ले जाया जाए, तो क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से निदान हो सकता है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री सह सांसद को विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में सभी पदाधिकारी उत्साह के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करेंगे।

           बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उपाध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति वैशाली नित्यानंद राय, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार पासवान, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, महनार विधायक बिना सिंह, एसपी हरकिशोर राय, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक माह में ट्रैफिक पुलिस ने 2294 वाहनों का काटा चालान, 28.99 लाख की हुई वसूली
जांच अभियान, चालान के डर से कार चालक करने लगे हैं सीट बेल्ट का प्रयोग

    शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं लोगों में यातायात नियम के पालन को लेकर जागरुकता फैलानै के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हैं।इसके लिए ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काट रही हैं।

      सितंबर माह में पुलिस ने 2294 वाहनों का चालान काटकर 28 लाख 99 हजार रूपये का जुर्माना वसूल की हैं। इस दौरान कई ऐसे वाहन चालक जो पहली बार काटे गए चालान जमा नहीं करने तथा दूसरी बार यातायात नियम का उल्लघंन करते पकड़े गए हैं उनका वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त वाहनों के मालिक से जुर्माना वसूली करने के बाद छोड़ दिया जाता हैं।


     इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि बीते सितंबर माह में ट्रैफिक थाना की पुलिस ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 28.99 लाख रूपए जुर्माना वसूल की है। सभी चालान एचएचडी डिवाइस के माध्यम से काटा गया है।

        बताया गया कि पुलिस ने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने के मामले में पुलिस ने तीन कार चालकों से तीन हजार रूपये, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 1589 बाइक चालाकों का चालान काटकर 15.89 लाख रुपये तथा अन्य मामलों में 702 वाहन चालकों से 13.7 लाख रुपये का चालान काट कर जुर्माना वसूल की है। बताया गया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ओवर स्पीड वाहन चलाने, बाइक एवं अन्य वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने, एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने, ट्रिपल सवारी करने आदि के मामलें में भी पुलिस ने चालान काटने के साथ ही लोगों को आगे से गलती नहीं करने की हिदायत दी हैं। हालांकि चालान काटे जाने से सीट बेल्ट का प्रयोग करने वाले चालकों में काफी इजाफा देखा गया हैं।

     पर्व को लेकर शहर में यातायात पुलिस की रहेगी पैनी नजर: ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बतायी कि त्योहारी सीजन को लेकर शहर में लगने वाली जाम की समस्या को देखते हुए सभी प्वाइंटों पर पुलिस बल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया हैं। बताया गया कि भीड वाले चौक चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया हैं।इसके साथ ही सभी मुख्य मार्गों एवं चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी एवं कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है । ट्रैफिक थाना के अधिकारी लगातार गश्ती कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगें।

    पर्व के दौरान मार्केटिंग के लिए कार या अन्य वाहनों का कम करें उपयोग: ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली को लेकर बाजारों में लोगों की अधिक भीड़ रहती है। ऐसे समय में मार्केटिंग करने के लिए वाहनों का प्रयोग कम करें। यथासंभव पैदल या साइकिल बाजार करने आएं ताकि शहरों में लगने वाली जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़े। बताया गया कि पर्व को लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई हैं। वाहन पार्किंग को लेकर भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। शहर के स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक आदि मार्गों पर वन-वे के कारण वाहन लेकर शहर में घुसने एवं मार्केटिंग करने में परेशानी होगी।इन मार्गों पर नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा जाएगा।
साल दर साल बढ़ती गयी महंगाई, पर नहीं बढ़ रहा सेविका-सहायिकाओं का मानदेय: प्रदेश महासचिव
  हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज कैंपस में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की बैठक हुई। बैठक में सेविका-सहायिका की 15 सूत्री मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह के आह्वान पर दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया.

       बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ की प्रदेश महासचिव सविता कुमारी यादव ने कहा कि मोदी सरकार का ये तीसरा कार्यकाल है।पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 में केन्द्र सरकार ने मात्र 15 सौ रूपये की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद महंगाई बढ़ती गयी लेकिन मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई।

        उन्होंने कहा कि सरकार ने आठ साल पहले जो मोबाइल दिया था वह खराब हो गया अभी तक विभाग ने नया मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया है। सरकार से जो पोषाहार की राशि उपलब्ध करायी जाती है। उसके सरकारी दर और बाजार दर में काफी अंतर है।इससे सेविका मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रही है।

बढ़ रहा काम का बोझ : उन्होंने कहा  कि सेविका - -सहायिकाओं के ऊपर काम का बोझ बढ़ता जा रहा हैं। पोषण ट्रैकर पर कार्य को लेकर सेविका सहायिका पदाधिकारियों का कोप भाजन बन रही। लेकिन मानदेय बढ़ोतरी के नाम पर जूं तक नहीं रेंग रही।

       उन्होंने कहा कि देश भर की सभी कार्यरत , सेवक-सेविकाओं को कर्मचारी का दर्जा व वेतनमान देने, पोषण ट्रैकर पर कार्य के तहत सभी राज्य में सेविकाओं की 1500 और सहायिकाओं को 750 रूपये देने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 25 अक्टूबर को  दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जावेगा इसमें उन्होंने सभी से उपस्थित होने की अपील की.

     बैठक में कुमारी हीरामणि, वीणा सिन्हा, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, प्रमिला कुमारी, कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, सुधा कुमारी, सीमा, सुधा, अशोक, संजीव कुमार, रमाशंकर पासवान, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
त्योहार पर कर्मवार मोटर्स ने शुरू की अग्रिम बुकिंग
       देश की सबसे बड़ी दो पहहिया वाहन बुलेट की कंपनी रॉयल एनफील्ड हैं।कर्मवार मोटर्स पासवान चौक, हाजीपुर में स्थित हैं। कर्मवार मोटर्स में बुलेट के शोरूम में त्योहार पर अग्रिम बुकिंग चल रही हैं। रॉयल एनफील्ड के अभी तक 200 से अधिक ग्राहक ने धनतेरस को लेकर अग्रिम बुकिंग करायी हैं। लग्न और त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधा दी जा रही हैं।

             धनतेरस, छठ के अवसर पर ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही हैं। केवल 4999 हजार डाउन पेमेंट पर बुलेट घर ले जा सकते हैं। कर्मवार मोटर्स के संचालक मृणाल राज सिंह एवं विशाल राज सिंह ने बताया बिहार पुलिस, रेलवे पुलिस सीआरपीएफ वालो को 12000 रुपए तक छूट दी जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मवार मोटर्स सभी ग्राहक को फ्री में हेलमेट उपलब्ध करा रही है।
स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
       शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं जिला शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट) के तत्वाधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया।

                   इसमें हर प्रखंड से चार-चार नामित बीआरजी सदस्यों के साथ एक-एक चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने प्रखंड में मध्य विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।ताकि वे शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता ला सकें। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

          सदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय,             कुतुबपुर एकारा में  15 से 19 अक्टूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा छह से 12 वर्षों तक के बच्चों के जीवन कौशल का विकास कैसे हो, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों, बच्चों की मानसिक और सामाजिक विकास, स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

   
          कार्यक्रम में डायट से वैद्यनाथ प्रसाद, अनुराधा कुमारी, रंजीत कुमार, शशि कुमारी, मास्टर ट्रेनर विश्वजीत कुमार, सत्यप्रकाश, इंद्रभूषण कुमार को प्रशिक्षण दिया।मौके पर मध्य विद्यालय कुतुबपुर, एकारा के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने सभी ट्रेनरों को पौधे देकर सम्मानित किया।

    मौके पर मो अलाउद्दीन,  उमेश कुमार प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार सिद्धार्थ कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार भगत, भुवन सरकार, केदार राय,अनिता कुमारी, विनोद कुमारी चौधरी, डॉ आषुतोष कुमार, डॉ गीतांजलि कुमारी, अलका डॉ अमरनाथ ठाकुर, पुष्पलता, डॉ के के मिश्रा, अजय कुमार, आनंद भास्कर, हिमांशु शेखर, श्रुति पांडेय, डॉ केके मिश्रा, अजय कुमार, आनंद भास्कर, हिमांशु शेखर,डीमा कुर कुमार आनंद भास्कर हिमांशु शेखर, श्रुति पांडेय, डॉ असमय अली, अभिमन्यु कुमार, कुमारी चंद्रा पंडित, गुंजन चंद्रशेखर मिश्रा, रितेश कुमार, साक्षी राय, नाजिया साहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।