/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता PK
ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता
         हाजीपुर नगर के वार्ड नंबर 35, मालीपुर बिंदटोला में भाजपा संगठन महापर्व, विशेष सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. कार्यक्रम में टोले के लोगों की बातें सुनी गयीं और बाढ़ राहत, सड़क, नल-जल, बिजली आदि समस्याओं को नगर परिषद, विधायक और जिला प्रशासन तक ले जाकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया.

         भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष किशोर कुणाल नन्हक ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, विश्वकर्मा योजना, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है.

   कार्यक्रम में बालक महतो, बिहारी महतो, उदय कुमार, सुनील कुमार, कांति देवी, शांति देवी, मनोरमा देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, राकेश कुमार, गंगा साह, राम ईश्वर साह, सनोज कुमार, मुख्तार साह, अनिल महतो, परम महतो, मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र राय आदि उपस्थित थे।
इस बार सोनपुर मेले में हर दिन होगा कुछ खास
  देश के कोने-कोने से कलाकारो को किया जायेगा आमंत्रित

पांच नवंबर तक कलाकारों का चयन कर लेने का आदेश
         सोनपुर मेले के आंयोजन को लेकर 12 अलग-अलग कोषांग पूर्व में गठित किये गये हैं. इसमें स्मारिका कोषांग को भी जोड़ा जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन कलाकारों का चयन कर रहा हैं.

          इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था भी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देंगे. प्रस्तुति की विधाओं एवं कलाकारों के चयन में विविधता बरती जाएगी. कलाकारों के चयन की प्रक्रिया को पांच नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है.

           मेला क्षेत्र में सफाई के लिए सेक्टरवार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा यातायात प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट तैयार किया जा रहा है.

              समस्त व्यवस्था को 10 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है. लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान का व्यापक प्रचार प्रसार पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मेला में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

              मेला क्षेत्र में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए भी निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.
           
            उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर वॉच टावर भी बनाया जायेगा. आकस्मिक स्थिति के लिए क्विक - रिस्पांस टीम तैनात की जाएगी जिसके लिए 100 पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.  जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रबंधन के संबंध में सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं।
  
               बैठक में पुलिस अधीक्षक, बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े थे.
केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक साथ मिलकर केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें:   चिराग
        समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।

          बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की विकास योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

           बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद बनने के बाद प्रथम बैठक हैं। हमलोगों को एक साथ मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारना है.

          अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता देते थे। उन्हीं की सोच के साथ आज मैं तमाम अधिकारियों को अपील करता हूं कि अपने पद की प्रतिष्ठा और सम्मान को बढ़ाने के लिए कार्य करें. महत्वपूर्ण व ईमानदारी से कार्य करने वालों को जनता दशकों तक याद रखेंगी. हमें अतिरिक्त मेहनत करके योजनाओं को धरातल पर उतारकर अपने जिला को टॉप 5 पर रखना है।

          कार्य में असुविधा होने पर जरूर लायें संज्ञान में:

   मंत्री ने कहा कि यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो उसे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संज्ञान में दें. अगर जरूरत समझें तो मेरे संज्ञान में भी दें. जो कार्य नहीं हुआ है, उसे पूरा कराने का माध्यम बनूंगा। केंद्र के मामले में मुझे जानकारी दें तो मैं केंद्र सरकार से आपके विभाग की जो कोई नई योजना हैं उसको भी लाभ धरातल पर उतरने के लिए काम करूंगा। ऐसा  करें जिससे जन प्रतिनिधि अथवा जनता को उंगली उठाने का मौका न मिले.

      सभी हाथ से हाथ मिलाकर काम करें अपने कार्य के विषय में जानकारी पूर्ण होनी चाहिए, उसे क्रॉस चेक करके ही बोलें।जानकारी नहीं होने पर परेशानी होती है।आपको सही जानकारी तभी मिलेगी जब आप क्षेत्र में होंगे।अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं, जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी दें। सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से जनप्रतिनिधि जनता के बीच ले जाएं, सभी अगली बैठक में सकारामकता के साथ आए और लिखित रूप में सभी प्रतिवेदन लेकर आयें।

       बाड़ से निबटने के लिए वाया व मून नदी से निकालना होगा गाद।


         बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद का स्वागत करते हुए जिले के संबंध में बताया कि जिले में वाया नदी एवं नून नदी में गाद की समस्या है।नदी से अगर गाद निकाल कर, नदी के जल को विभिन्न नहरों के माध्यम से गंगा नदी में ले जाया जाए, तो क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से निदान हो सकता है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री सह सांसद को विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में सभी पदाधिकारी उत्साह के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करेंगे।

           बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उपाध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति वैशाली नित्यानंद राय, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार पासवान, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, महनार विधायक बिना सिंह, एसपी हरकिशोर राय, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक माह में ट्रैफिक पुलिस ने 2294 वाहनों का काटा चालान, 28.99 लाख की हुई वसूली
जांच अभियान, चालान के डर से कार चालक करने लगे हैं सीट बेल्ट का प्रयोग

    शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं लोगों में यातायात नियम के पालन को लेकर जागरुकता फैलानै के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हैं।इसके लिए ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काट रही हैं।

      सितंबर माह में पुलिस ने 2294 वाहनों का चालान काटकर 28 लाख 99 हजार रूपये का जुर्माना वसूल की हैं। इस दौरान कई ऐसे वाहन चालक जो पहली बार काटे गए चालान जमा नहीं करने तथा दूसरी बार यातायात नियम का उल्लघंन करते पकड़े गए हैं उनका वाहन पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त वाहनों के मालिक से जुर्माना वसूली करने के बाद छोड़ दिया जाता हैं।


     इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि बीते सितंबर माह में ट्रैफिक थाना की पुलिस ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 28.99 लाख रूपए जुर्माना वसूल की है। सभी चालान एचएचडी डिवाइस के माध्यम से काटा गया है।

        बताया गया कि पुलिस ने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने के मामले में पुलिस ने तीन कार चालकों से तीन हजार रूपये, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 1589 बाइक चालाकों का चालान काटकर 15.89 लाख रुपये तथा अन्य मामलों में 702 वाहन चालकों से 13.7 लाख रुपये का चालान काट कर जुर्माना वसूल की है। बताया गया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ओवर स्पीड वाहन चलाने, बाइक एवं अन्य वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने, एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने, ट्रिपल सवारी करने आदि के मामलें में भी पुलिस ने चालान काटने के साथ ही लोगों को आगे से गलती नहीं करने की हिदायत दी हैं। हालांकि चालान काटे जाने से सीट बेल्ट का प्रयोग करने वाले चालकों में काफी इजाफा देखा गया हैं।

     पर्व को लेकर शहर में यातायात पुलिस की रहेगी पैनी नजर: ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बतायी कि त्योहारी सीजन को लेकर शहर में लगने वाली जाम की समस्या को देखते हुए सभी प्वाइंटों पर पुलिस बल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया हैं। बताया गया कि भीड वाले चौक चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया हैं।इसके साथ ही सभी मुख्य मार्गों एवं चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी एवं कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है । ट्रैफिक थाना के अधिकारी लगातार गश्ती कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगें।

    पर्व के दौरान मार्केटिंग के लिए कार या अन्य वाहनों का कम करें उपयोग: ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली को लेकर बाजारों में लोगों की अधिक भीड़ रहती है। ऐसे समय में मार्केटिंग करने के लिए वाहनों का प्रयोग कम करें। यथासंभव पैदल या साइकिल बाजार करने आएं ताकि शहरों में लगने वाली जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़े। बताया गया कि पर्व को लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई हैं। वाहन पार्किंग को लेकर भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। शहर के स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक आदि मार्गों पर वन-वे के कारण वाहन लेकर शहर में घुसने एवं मार्केटिंग करने में परेशानी होगी।इन मार्गों पर नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा जाएगा।
साल दर साल बढ़ती गयी महंगाई, पर नहीं बढ़ रहा सेविका-सहायिकाओं का मानदेय: प्रदेश महासचिव
  हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज कैंपस में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की बैठक हुई। बैठक में सेविका-सहायिका की 15 सूत्री मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह के आह्वान पर दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया.

       बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ की प्रदेश महासचिव सविता कुमारी यादव ने कहा कि मोदी सरकार का ये तीसरा कार्यकाल है।पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 में केन्द्र सरकार ने मात्र 15 सौ रूपये की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद महंगाई बढ़ती गयी लेकिन मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई।

        उन्होंने कहा कि सरकार ने आठ साल पहले जो मोबाइल दिया था वह खराब हो गया अभी तक विभाग ने नया मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया है। सरकार से जो पोषाहार की राशि उपलब्ध करायी जाती है। उसके सरकारी दर और बाजार दर में काफी अंतर है।इससे सेविका मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रही है।

बढ़ रहा काम का बोझ : उन्होंने कहा  कि सेविका - -सहायिकाओं के ऊपर काम का बोझ बढ़ता जा रहा हैं। पोषण ट्रैकर पर कार्य को लेकर सेविका सहायिका पदाधिकारियों का कोप भाजन बन रही। लेकिन मानदेय बढ़ोतरी के नाम पर जूं तक नहीं रेंग रही।

       उन्होंने कहा कि देश भर की सभी कार्यरत , सेवक-सेविकाओं को कर्मचारी का दर्जा व वेतनमान देने, पोषण ट्रैकर पर कार्य के तहत सभी राज्य में सेविकाओं की 1500 और सहायिकाओं को 750 रूपये देने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 25 अक्टूबर को  दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जावेगा इसमें उन्होंने सभी से उपस्थित होने की अपील की.

     बैठक में कुमारी हीरामणि, वीणा सिन्हा, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, प्रमिला कुमारी, कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, सुधा कुमारी, सीमा, सुधा, अशोक, संजीव कुमार, रमाशंकर पासवान, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
त्योहार पर कर्मवार मोटर्स ने शुरू की अग्रिम बुकिंग
       देश की सबसे बड़ी दो पहहिया वाहन बुलेट की कंपनी रॉयल एनफील्ड हैं।कर्मवार मोटर्स पासवान चौक, हाजीपुर में स्थित हैं। कर्मवार मोटर्स में बुलेट के शोरूम में त्योहार पर अग्रिम बुकिंग चल रही हैं। रॉयल एनफील्ड के अभी तक 200 से अधिक ग्राहक ने धनतेरस को लेकर अग्रिम बुकिंग करायी हैं। लग्न और त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधा दी जा रही हैं।

             धनतेरस, छठ के अवसर पर ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही हैं। केवल 4999 हजार डाउन पेमेंट पर बुलेट घर ले जा सकते हैं। कर्मवार मोटर्स के संचालक मृणाल राज सिंह एवं विशाल राज सिंह ने बताया बिहार पुलिस, रेलवे पुलिस सीआरपीएफ वालो को 12000 रुपए तक छूट दी जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मवार मोटर्स सभी ग्राहक को फ्री में हेलमेट उपलब्ध करा रही है।
स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
       शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं जिला शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट) के तत्वाधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया।

                   इसमें हर प्रखंड से चार-चार नामित बीआरजी सदस्यों के साथ एक-एक चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने प्रखंड में मध्य विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।ताकि वे शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता ला सकें। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

          सदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय,             कुतुबपुर एकारा में  15 से 19 अक्टूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा छह से 12 वर्षों तक के बच्चों के जीवन कौशल का विकास कैसे हो, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों, बच्चों की मानसिक और सामाजिक विकास, स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

   
          कार्यक्रम में डायट से वैद्यनाथ प्रसाद, अनुराधा कुमारी, रंजीत कुमार, शशि कुमारी, मास्टर ट्रेनर विश्वजीत कुमार, सत्यप्रकाश, इंद्रभूषण कुमार को प्रशिक्षण दिया।मौके पर मध्य विद्यालय कुतुबपुर, एकारा के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने सभी ट्रेनरों को पौधे देकर सम्मानित किया।

    मौके पर मो अलाउद्दीन,  उमेश कुमार प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार सिद्धार्थ कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार भगत, भुवन सरकार, केदार राय,अनिता कुमारी, विनोद कुमारी चौधरी, डॉ आषुतोष कुमार, डॉ गीतांजलि कुमारी, अलका डॉ अमरनाथ ठाकुर, पुष्पलता, डॉ के के मिश्रा, अजय कुमार, आनंद भास्कर, हिमांशु शेखर, श्रुति पांडेय, डॉ केके मिश्रा, अजय कुमार, आनंद भास्कर, हिमांशु शेखर,डीमा कुर कुमार आनंद भास्कर हिमांशु शेखर, श्रुति पांडेय, डॉ असमय अली, अभिमन्यु कुमार, कुमारी चंद्रा पंडित, गुंजन चंद्रशेखर मिश्रा, रितेश कुमार, साक्षी राय, नाजिया साहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
जिला परिषद की सभी सात स्थायी समितियों के लिए सदस्यों का हुआ निर्वाचन
हाजीपुर          वैशाली जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद के सात स्थायी समिति के निर्वाचन के लिए शनिवार को जिला पार्षदों की बैठक हुई। प्रारंभ में स्थायी समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए उपस्थित सदस्यों में अलग-अलग विभाग के लिए सदस्यों ने नामांकन किया। जिला परिषद के सात स्थायी समिति- सामान्य स्थायी समिति, शिक्षा समिति, वित्त अंकेक्षण समिति, लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण समिति, सामाजिक न्याय समिति, उत्पादन समिति, लोक कार्य समिति के लिए निर्वाचन हुआ।

       जिला परिषद के बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू ने की.बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शम्स जावेद सहित अपर कार्यपालक पदाधिकारी  व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

       नामांकन फॉर्म की वैद्यता की जांच के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के द्वारा सभी सात समितियों के लिए सदस्यों का निर्वाचन हुआ. सामान्य स्थायी समिति के लिए निधि झा. नीरज कुमार, राजकरण राम्, व दीपक कुमार, वित्त अंकेक्षण समिति के लिए मनोज कुमार यादव, मनीष कुमार शुक्ला, नीरज कुमार, नीरज कुमार, अनिता देवी व शिक्षा समिति के लिए रूबी कुमारी, गुंजा कुमारी, मुकेश पासवान, विभा देवी, मणींद्र नाथ सिंह, वहीं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण समिति के लिए कुमारी बबिता नारायण, गुंजा कुमारी, खुशबू कुमारी, रामबाबू चौधरी, मनीष कुमार शुक्ला, सामाजिक न्याय समिति के लिए मंजू देवी, रामसागर सहनी, मनीष कुमार शुक्ला, रीना देवी, दीपक कुमार, उत्पादन समिति के लिए नेमधारी राय. कुमारी कलावती यादव, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार राय, नागेंद्र कुमार चौधरी, लोक कार्य समिति के लिए मुकेश पासवान, पिंकी कुमारी, मणीद्र नाथ सिंह, राजकरण राम मोहित पासकन का निर्वाचन किया गया.


चालू वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग ने वसूला 2.26 करोड़ का जुर्माना
परिवहन विभाग लगातार मुहिम चलाकर वाहनों की कर रहा जांच


जिले में ओवरलोडिंग रोकने, बिन कागजात के वाहन चालकों, सीट बेल्ट नहीं लगाकर गाड़ी चलाने वालों, बिना हेलमेट के बाइक चालकों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग लगातार मुहिम
चलाकर वाहनों की जांच कर रही हैं ।

जांच के दौरान नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वालो की चालान काटी जा रही हैं। विभाग चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों से अब तक करीब दो करोड़  26 लाख 29 हजार एक रूपये की राजस्व की वसूली कर चुका है

    वहीं ओवरलोडिंग के खिलाफ विभाग  लगातार जांच अभियान जारी हैं। विभाग ओवरलोडिंग, बिन कागजात के वाहन चालकों, नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लगातार जांच अभियान चला रही है,शहर के मुख्य मार्गों के अलावे जिले के विभिन्न चयनित स्थल  सराय टॉल प्लाजा, जड़ुआ, पासवान चौक, मडुआ रोड, जंदाहा रोड, गंगा पुल के समीप आदि जगहों पर गाड़ियों की जांच कर रही हैं।

त्योहारी सीजन को देखते हुए जांच की गति को और तेज कर दी गयी है. हर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जांच के दौरान गाड़ियों की लोडिंग फिटनेस, इंशुरेंस, पोलुशन, बाइक सवार को हेलमेट आदि की जांच की जाती है।कागजात में त्रुटि पाये जाने और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है ।

         डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य कार्यालय को चालू वित्तीय वर्ष में मिले 161 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न श्रोतों से अब तक करीब दो करोड़ 26 लाख 29 हजार एक रुपये की वसूली की गयी है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान जारी है।

विभागवार वसूली गयी राशि
     
  डीटीओ                     6203700
एडीटीपी                    806000
एमबीआई                  7912800
इसआई                       7706501
कुल                           22629001

जांच अभियान से चालकों में हड़कंप

        कागजात में त्रुटि पाये जाने और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य कार्यालय को चालू वित्तीय वर्ष में मिले 161 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध विभिन्न श्रोतों से अब तक करीब दो करोड़ 26 लाख 29 हजार एक रुपये की वसूली की गयी है उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान जारी है।

जांच अभियान से चालकों में हड़कंप

      विभाग की ओर से लगातार जारी अभियान से बिन कागजात वाहन चालकों, ओवरलोड ट्रक और सड़क किनारे यत्र-तत्र गाड़ी खड़ी करने वाले चालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं।जांच अभियान की जानकारी मिलते ही बिन कागजात वाहन चालक  में हड़कंप मचा हुआ हैं। जांच अभियान की जानकारी मिलते ही बिन कागजात वाहन चालक  दूसरे रास्ते की ओर कूच करते नजर आए, वहीं बिना कागजात के पकड़े गए वाहनों का चालान काटा गया।

महिला सिपाही ने सोशल मीडिया पर  फेमस होने के लिए वीडियो किया अपलोड, हुई सस्पेंड

   हाजीपुर । सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए पुलिसकर्मी रील्स बनाते हैं। इस तरह के कई रील्स सामने आ चुके हैं। अॉन ड्यूटी इस तरह के रील्स बनाना ड्यूटी नियम का अवहेलना हैं। इसके लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने  दिया था।

      पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय के निर्देश व पुलिस मैनुयल की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। बीते 16 अक्तूबर को भोजपुरी गीत की धुन पर कई रिल्स बनाने वाली डायल 112 की महिला सिपाही को निलंबित कर दिया था।
   
       यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 की पुलिस वैन पर तैनात एक महिला पुलिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा हैं।

       वायरल वीडियो में महिला सिपाही सुबु रानी बताया जा रहा है. महिला सिपाही ने जंदाहा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास वैन खड़ी कर रील्स बनाया हैं। यह रिल्स इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
       वहीं जंदाहा थाना के सिरिस्ता में भोजपुरी गाना पर बनाया गया रील्स भी वायरल हो रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

     मालूम हो कि बीते 16 अक्तूबर को पुलिस वर्दी में रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इआरवी-2 में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही अंतिमा कुमारी को एसपी सस्पेंड कर दिया था.

     इस संबंध में एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए तथा वदीं की गरिमा को धत्ता बताते हुए रिल्स बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है.

      वैसे दो पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस वर्दी में किसी भी प्रकार का रिल्स या वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालना अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही है. इसके लिए पूर्व में भी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया था. निर्देश का पालन नहीं करने के कारण कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि किसी भी पब्लिक सर्वेट के लिए एक कोड ऑफ कंडक्ट होता है जिसका उल्लंघन करना किसी भी कर्मी के लिए उचित नहीं होता है।