/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz पर्यटकों को छठ में बिहार भ्रमण कराया जायेगाः नीतीश मिश्र PK
पर्यटकों को छठ में बिहार भ्रमण कराया जायेगाः नीतीश मिश्र
पटना :  राज्य सरकार छठ महापर्व के लिये विशेष टूर पैकेज तैयार कर रही है. बिहार आने वाले पर्यटकों को पूरे बिहार का टूर करवाया जायेगा और उन्हें छठ की महत्ता महसूस करायी 'जायेगी. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यदि बात केवल विदेशी पर्यटकों की करें, तो पिछले साल 5.46 लाख विदेशी पर्यटक आए थे और इस वर्ष जुलाई तक 2.67 लाख आ चुके हैं. ऐसे में विभाग की जवाबदेही भी बढ़ गयी है कि उन्हें बेहतर सुविधा दें.

     शुक्रवार को संवाद कक्ष में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस दौरान उनहोंने कहा कि करीब 510 करोड़ की योजना से पर्यटकीय विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इसमें से 135 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिल चुकी है. इस पर भी जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटन निगम के होटलों को आधुनिक बनाया जायेगा. फिलहाल पर्यटन निगम के बक्सर, कैमूर और सीतामढ़ी आदि जगहों पर होटलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं. जल्द ही पटना में भी तीन फाइव स्टार होटल के निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा.

रोहतासगढ़ और मुंडेश्वरी में रोपवे का काम जल्द शुरू होगा मंत्री ने कहा कि रोहतासगढ़ और मुंडेश्वरी में रोपवे का काम जल्द शुरू होगा वन विभाग की स्वीकृति के इंतजार में इस कार्य में देरी हो रही थी. अब वन विभाग से क्लियरेंस मिल गयी है.

सीता जन्मस्थली के विकास की विशेष योजना नयी पर्यटन नीति से पर्यटन क्षेत्र में निवेश को मिलेगा बढ़ावा : सचिव

       पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सीता जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास की विशेष योजना बनायी है. उसकी कनेक्टिविटी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पुनौराधाम के विकास के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है इसके लिए राशि भी स्वीकृति की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला में गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.

मेरा प्रखंड, मेरा गौरव दो अक्तूबर से
नीतीश मिश्र कहा कि दो अक्तूबर से मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता शुरू हो रही है.

      पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि नयी पर्यटन नीति से पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि 120 करोड़ से गयाजी में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है. शिवहर के देकुल धाम के विकास पर 11.89 करोड़, खानकाह मुजीबिया पर 10.22 करोड़, जमुई के गरही डैम पर 10.78 करोड़ और देव सूर्य मंदिर के विकास पर 9.53 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.
पटना हाईकोर्ट ने मठ-मंदिरों के लिए दिया आदेश डीएम की अनुशंसा पर ही बनेंगे मठ-मंदिरों के न्यासी
पटना के मारुफगंज स्थित बड़ी देवी के मामले में सुनवाई के दौरान


पटना हाई कोर्ट ने मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी के प्रबंधक न्यास समिति को पुनर्गठित करने का आदेश पटना के डीएम और धार्मिक न्यास बोर्ड को दिया है। न्यायमूर्ति राजीव रॉय की एकलपीठ ने प्रहलाद कुमार यादव और अन्य की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को यह आदेश दिया। साथ ही कहा कि संबंधित जिले के डीएम और अनुमंडल पदाधिकारी, अखबार में प्रकाशित विज्ञापन में आए इच्छुक नागरिक के अपराधिक इतिहास की पड़ताल कर बोर्ड को अनुशंसा भेजेंगे। न्यायमूर्ति रॉय ने धार्मिक न्यास बोर्ड की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और कहा कि बोर्ड लगातार आपराधिक छवि के लोगों को न्यासी नियुक्त कर रहा है। इसलिए बोर्ड अब किसी को भी धार्मिक न्यास समिति का सदस्य बनाने के लिए केवल उन्हीं नामों पर विचार करेगा, जो संबंधित जिले के डीएम और अनुमंडल पदाधिकारी,
अखबार में प्रकाशित विज्ञापन में आए इच्छुक
नागरिक के अपराधिक इतिहास की पड़ताल कर बोर्ड को अनुशंसा भेजेंगे।23 जुलाई को पटना हाईकोर्ट ने बोर्ड ... से निबंधित सूबे के सभी सार्वजनिक मंदिर, मठ और ठाकुरबाड़ी को न्यास समिति के गठन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें संबंधित जिले के डीएम से जांचे-परखे हुए योग्य नागरिकों की अनुशंसा पर बोर्ड को कार्य करना था। मगर उक्त आदेश का अनुपालन बोर्ड ने मारूकगंज बड़ी देवी जी न्यास समिति के पुनर्गठन में नहीं किया। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मारूफगंज बड़ी देवी जी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक न्यास की एक स्थाई समिति को सुचारू कानूनी तरीके से गठित कराने का माकूल वक्त आ गया है। पटना डीएम को समिति का पदेन अध्यक्ष एवं पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी को उपाध्यक्ष और मालसलामी थाना प्रभारी को सदस्य होने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 21 को होगी।

■ हाईकोर्ट ने आपराधिक छवि वाले न्यासियों को हटाने को कहा
■ पटना के जिलाधिकारी को हाईकोर्ट ने बड़ी देवी न्यास समिति का अध्यक्ष बनाया
■ सिटी एडीओ को उपाध्यक्ष और मालस्लामी थाना प्रभारी को सदस्य बनाया गया
बरैला झील के विकास की योजना बनाएं, टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए करें काम

हाजीपुर  शनिवार को डीएम यशपाल मीणा ने पदाधिकारियों के साथ करीब 1628 हेक्टेयर में फैले बरैला झील का निरीक्षण किया। बरैला झील हाजीपुर के जंदाहा व पातेपुर प्रखंड में स्थित हैं । वे डा सलिम अली जुब्बा सहनी झील, बरैला पक्षी आश्रयणी के बसघट्टा घाट लोमा पहुंचे. वहां वैशाली गंगा प्रहरियों और स्थानीय लोगों ने डीएम का अभिवादन किया.

  
      राज्य सरकार ने वर्ष 1997-98 में इसे पक्षी आश्रयणी घोषित किया था। इसे राज्य का एक आकर्षक पक्षी विहार  बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब झील बरैला सूखने की कगार पर हैं। बारिश न होने के वजह से जगह जगह टीले उभर आये हैं। इसके अलावा नरकट जंगल की साफ- सफाई न होना। साइबेरियाई पक्षी का बसेरा हाजीपुर की झील बरैला विकास की बाट जोह रही हैं। बिहार के वैशाली जिले में पर्यटन के कई स्थल है उन्हीं में से एक है 30 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैली झील बरैला।

   
    इसके बाद नाव से बिहार राज्य आर्द्र भूमि प्राधिकरण के पूर्व सदस्य पर्यावरणविद पंकज कुमार चौधरी वन प्रमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और एडीएम तथा दूसरे नाव पर एसडीएम महुआ के साथ पातेपुर और जंदाहा के अंचलाधिकारी सवार होकर झील का निरीक्षण किया.
   
     
  
   बरैला झील के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा झील से संबंधित समस्याओं को लेकर अब तक हुई प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में डीएम को बताया. साथ ही पक्षी बिहार के विकास और झील के जीवंतता को बचाए रखने के लिए झील में नरकट जंगलों की सफाई, झील में पानी आने के जलस्रोतों जैसे बाया नदी और करैला मन से झील तक नहरों का नवनिर्माण, जंदाहा पातेपुर अंचल अंतर्गत झील के  चतुर्दिक  रोड का निर्माण, बसघट्टा घाट पर पक्षी बिहार का मुख्य द्वार, पार्क, झील के अंदर वाच टावर समेत अन्य कार्य कराने की मांग की गयी.

    
      निरीक्षण के दौरान झील के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। यह भी जाना गया कि ठंड के मौसम में कितनी बड़ी संख्या में साइबेरिया और अन्य मुल्कों के प्रवासी पक्षी यहां आकर बसेरा करते हैं.  वन प्रमंडल पदाधिकारी, वैशाली को निर्देश दिया गया कि वे इसके विकास के लिए समेकित योजना तैयार करें.  यहां इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करें. बताया गया कि सलीम अली जुब्बा सहनी पछी अभयारण्य में अक्टूबर से फरवरी महीने तक प्रवासी पक्षियों का डेरा रहता है. यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां साइबेरियन क्रेन, जांधिल, ओपन बिल स्टार्क जैसे पछी आते हैं.

  
     डीएम ने निरीक्षण क्रम में ग्रामीणों से भी बातचीत की. उन्होंने झील के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और वहां की ऐतिहासिक और वर्तमान स्थिति का आकलन किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बरेला झील के संबंध में सांस्कृतिक एवं पुरानी जानकारियां हासिल की. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह, महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
पांच फेज में पैक्स चुनाव, पहले चरण की वोटिंग 26 नवंबर को
      राज्य में पैक्स चुनाव पांच चरणों में होंगे.नौ अक्तूबर को मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही 25 अक्तूबर तक सदस्य संबंधी मामलों में आये दावों और आपत्तियों का निबटारा होगा. 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. प्राधिकार की ओर से बताया गया है कि मतदाता सूची प्रकाशन के तुरंत बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

      पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में 27 नवंबर, तीसरे में 29, चौथे में एक दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान तीन दिसंबर को होगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर संभावित तिथि की घोषणा की है.

      पहले चरण में 11 से 13 नवंबर तक नामांकन होगा. दूसरे चरण का नामांकन 11 से 16 नवंबर, तीसरे का 16 से 18 नवंबर को होगा. चौथे चरण के लिए 17 नवंबर और पांचवें चरण के लिए 19 से 21 नवंबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा ।दूसरे में 27 नवंबर, तीसरे में 29, चौथे में एक दिसंबर और पांचवें चरण में 3 दिसंबर को मतदान पहले चरण में 11 से 13 नवंबर तक नामांकन होगा, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी की अधिसूचना।

       पैक्स या प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधीन आती हैं। यह किसानो को सस्ते दर पर लोन मुहैया कराती हैं।इस चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह रहता हैं।  
अपने सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड रखें मजबूत
हाजीपुर । जिले में क्राइम की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। कम समय में अमीर बनने के चक्कर में लोग फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं और अपने खाते की जमा पूंजी गंवा देते हैं। वर्ष 2023 में साइबर फ्रॉड को लगाम लगाने को लेकर साइबर थाना की स्थापना की गई थी। 2023 से लेकर अबतक साइबर थाने में 76 केस दर्ज हुए हैं, जिसमें से अबतक 12 केस का निष्पादन किया गया है।

         साइबर फ्रॉड हमेशा दूसरे राज्य में बैठकर घटना को अंजाम देते हैं। फ्रॉड का सत्यापन करने को लेकर दूसरे राज्य के पुलिस को संपर्क कर फ्रॉड के बारे में जानकारी जुटानी पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि साइबर फ्रॉड अपना वास्तविक नाम, पता सहित अन्य जरूरी जानकारी पूरी तरीके से बदल देते है। जानकारी जुटाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। कभी कभी फ्रॉड दूसरे देश से भी लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।
  
             साइबर फ्रॉड के द्वारा भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। फ्रॉड इतने कुसल तरीके से बात करते हैं कि भोले भाले लोग के अलावा पढ़े लिखे भी झांसे में आकर अपना अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बता देते हैं। जिसकी वजह से फ्रॉड आसानी से उन लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से रुपए की निकासी कर लेते हैं। रुपए लूटाने के बाद लोगों को होश आता है और वे साइबर थाना की ओर रुख करते है।
     
       इस संबंध में साइबर थाना के द्वारा बताया गया कि मोबाइल पर व्हाट्स ऐप पर किसी अंजान नंबर से कॉल या मैसेज आने पर उसका जबाव नहीं देना है।  किसी भी प्रकार का मैसेज आए तो उसे सावधानी पूर्वक डिलीट कर दे। उससे छेड़छाड़ नहीं करें। फर्जी पुलिस बनकर व्हाट्स ऐप पर ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल करे तो बिल्कुल भी रिसीव न करें।

      फ्रॉड के द्वारा कई बार झांसा दिया जाता है कि आपका पार्सल पकड़ा गया है और उसमें ड्रग्स हैं।
आपकी गिरफ्तारी हो सकती है। लोग भय के कारण उसे रुपया भेज देते हैं। ऐसा नहीं करें तुरंत साइबर थाना से संपर्क करें।
   
          मोबाइल पर किसी भी प्रकार या कॉल के माध्यम से आपके  खाता, आधार कार्ड सहित अन्य चीजों की जानकारी मांगी जाए तो उसे नहीं दे। अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मजबूत रखें। अपना पासवर्ड जन्मतिथि, अपना नाम, अपने शहर का नाम नहीं रखें। पासवर्ड मजबूत रखें, सभी प्रकार के परेशानियों से बचे रहेंगे। फर्जी पुलिस और लोग से सावधान रहें।

               चांदनी सुमन, डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर थाना

केस निष्पादन करने में होती है परेशानी

         साइबर फ्रॉड हमेशा दूसरे राज्य में बैठकर घटना को अंजाम देते हैं। फ्रॉड का सत्यापन करने को लेकर दूसरे राज्य के पुलिस से संपर्क कर फ्रॉड के बारे में जानकारी जुटानी पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि साइबर फ्रॉड अपना वास्तविक नाम, पता सहित अन्य जरूरी जानकारी पूरी तरीके से बदल देते है। जानकारी जुटाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। कभी कभी फ्रॉड दूसरे देश से भी लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।

जागरूकता अभियान चलाया गया:

         लोग जल्द से जल्द अमीर बनने के चक्कर में अपना जो जमा पूंजी गंवा देते हैं। साइबर थाना के द्वारा साइबर क्राइम से बचने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। विभाग के द्वारा कई फेजो में जागरूकता अभियान चलाया गया। खासकर स्कूल, कॉलेज सहित अन्य भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों में साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
सप्तमी से खुला मां दुर्गा का पट
सप्तमी से खुला मां दुर्गा का पट
दो माह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित करें शौचालय-पेयजल

हाजीपुर । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को धरातल पर उतारने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। अपर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की है।  इस योजना का उद्देश्य लैंगिक अनुपात बेहतर करना तथा जो बच्चियां स्कूल से बाहर रह गयी हैं, उन्हें स्कूल पहुंचाना है। उन्होंने इस योजना के प्रभारी पदाधिकारी को योजना का प्रचार प्रसार सरकारी संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों से बाहर आम जनता के बीच कराने का निर्देश दिया।



इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा ने आइसीडीएस की डीपीओ को निर्देश दिया है। वे दो माह के भीतर सभी आंगनबाड़ी  केंद्रों पर पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण अच्छी तरह से करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। केंद्र की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सीडीपीओ को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

बहाली के लिए रोस्टर करें क्लीयर :

बताया गया कि बीते 24 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था । बैठक में निर्देश दिया गया लेडी सुपरवाइजर, लिपिक, कार्यालय परिचारी, प्रखंड समन्वयक के पद पर बहाली के लिए रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई करें।

     सहायक निर्देशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी परियोजना में गति लाएं, जिला कल्याण पदाधिकारी को कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने तथा विकास रजिस्टर को भी अपडेट रखने का निर्देश  दिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों को  निर्माणाधीन, योजनाओं का नियमित  निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया ताकि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे।

      अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आवासीय विद्यालय योजना बालक एवं बालिका छात्रावास समीक्षा की गयी । मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में संबित आवेदनों को भी शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

       बैठक में डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
पट खुलते ही , या देवी सर्वभूतेषु संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: से वातावरण गुंजायमान
हाजीपुर

पूजा पंडालों में बुधवार को देवी मां का पट खुलते ही चार दिवसीय दशहरा मेले का शुभारंभ हो गया. रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर जगमग हो गया है. बुधवार की सुबह से देर शाम तक शहर के पूजा पंडालों में मां दुर्गा एवं अन्य देवी- देवताओं की मूर्तियों में नेत्र संस्कार का अनुष्ठान हुआ. अलग-अलग समय पर हुई नेत्र पूजा के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए माता रानी के पट खोल दिये गये. सभी पूजा स्थलों पर महासप्तमी विधि-विधान के साथ मां कालरात्रि को की उपासना की गयी. महानिशा पूजन के साथ सप्तमी का अनुष्ठान संपन्न हुआ. माता का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः जैसे देवी मंत्रों से पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा है. फिजा में दुर्गा दुर्गा सप्तशती के श्लोक, शंखध्वनि और जयकारे  गूंज रहे हैं.

       सभी पूजा पंडालों में शाम 5.30 से रात आठ के बजे बीच नेत्र पूजन के बाद देवी मां के पट खोले गये. आज से महाअष्टमी, नवमी और विजयदशमी तक पंडालों में पूजन और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर सभी पंडालों में जगमग रोशनी के लाइटिंग और कितने प्रकार के दुकान वाले
पूजा सामान आदि बेचने लगे हैं। जिले के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालु और घूमने वाले लोगों का आना-जाना भी  रहेगा।

   शहर के राजेंद्र चौक स्थित जन जागरण दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में बुधवार की शाम से ढाक की आवाज गूंजने लगी है.  कौनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा पूजा समिति ने रोशनी की आकर्षक सजावट की है. दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां की आरती विशेष महत्व रखती है.


                 मेले में बच्चों की मस्ती के लिए कई तरह के झूले वगैरह लगाये गये हैं. महाअष्टमी तथा महानवमी की पूजा को लेकर शहर में पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी है, जहां खरीदारों की भीड़ है. शहर के राजेंद्र चौक से गुदरी रोड होते थाना चौक से मस्जिद चौक तक और उधर सिनेमा रोड से अनवरपुर चौक, स्टेशन रोड से लेकर रामअशीष चौक तक, सड़क के किनारे लाल चुनरी, देवी मां के आसन, लाल फूल, नारियल-फल और नैवेद्य की दुकानें सजी हुई हैं.

.
दुर्गा पूजा में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च

        बुधवार से पूरे जिले में छह सौ स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तीन हजार से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व सिपाही की तैनाती की गयी है। जिला कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ-साथ सीसीटीवी से नजर रखी जा रही हैं । पूजा पंडालों के पास सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं । वहीं डीएम-एसपी दुर्गा पूजा को लेकर जिले में की गयी प्रशासनिक तैयारियों की लगातार मॉनीटरिंग के लिए फ्लैग मार्च  कर रहे हैं।

           बुधवार को शाम डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ हाजीपुर, महनार व महुआ में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान दुर्गापूजा को लेकर शहर में की गयी सुरक्षा व्यवस्था व विधि- व्यवस्था का जायजा लिया गया. जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की।डीएम-एसपी विभिन्न मार्गों व पूजा पंडालों के समीप से होकर गुजरे. फ्लैग मार्च के दौरान पूजा समिति के सदस्यों, आमलोगों व दुकानदारों से भी फीडबैक लिया गया।

      उधर, राजापाकर में सर्किल इंस्पेक्टर महुआ सत्येंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष बीणा कुमारी ने पुलिस टीम के साथ भुवनेश्वर चौक, हाई स्कूल चौक, पुरानी बाजार चौक, बाबा गणिनाथ चौक होते हुए शनिचर हाट चौक, कुशवाहा चौक तक फ्लैग मार्च किया.

   
तुम द्रौपदी नहीं, जिसे कोई कृष्ण आकर बचाएगा... खुद करो रक्षा
हाजीपुर के आरएन कॉलेज में नारी शक्ति विषयक रचनात्मक सत्र का हुआ आयोजन

हाजीपुर। नूतन पहल के अंतर्गत राज नारायण कॉलेज, हाजीपुर में एनएसएस इकाई ने मंगलवार को आईक्यूएसी के सहयोग से नारी शक्ति विषयक रचनात्मक सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय परिधान में सजी मां दुर्गा के नौ अवतारों के स्वरूप को मंच पर साकार किया। वहीं छात्राओं ने नारी शक्ति को केन्द्रित करते हुए कविताओं व गीतों की प्रस्तुति की। छात्राओं ने कविता पाठ से नारी शक्ति, महिलाओं की वर्तमान सामाजिक स्थिति और नारी की व्यापक होती हुई भूमिका पर बल दिया।

    सलोनी कुमारी ने दुर्ग-सप्तशति के मंत्रो की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही 6 गीतांजलि की कविता हा तुम कोई द्रौपदी नहीं, जिसे कोई कृष्ण आकार बचाएगा.... अंजू प्रकाश ने कमजोर, बेचारी अबला नारी, तुमको जाकर नाम दिया, क्यों भूल गई कि तुमने अपने घर के लोगों को जन्म दिया.... आयुषी ने गुड़िया जैसी शौक तुम्हारी, गुड़िया ही बन जाती हो, तुम स्वयं कल पे भारी हो... रितेश कुमार ने मानवता को राह बताने ही, नारी का अवतार हुआ.. रानी प्रिया ने हा जीवन का स्रोत हूं मैं, घर की देहलीज के अंदर ममता की पूरी काया मैं..., मंगलम भारती ने एक महिला स्वावलंबी बने, यही समय की है पुकार... दिव्या सिंह ने एक नारी तुम हो जग की सूजन कर्ता, उठो अब दुश्मनों का सम्मान करो... की प्रस्तुति ने नारी शक्ति को रेखांकित किया।

       प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा ने छात्रों से दुर्गा के नौ अवतारों के प्रतीक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने उनसे लैंगिक भेदभाव को दूर कर महिलाओं के खिलाफ क्रूरता पर रोक लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्याम किशोर ने किया।


मातृ अराधना से शक्ति का आह्वान करते हैं श्रद्धालु

एनएसएस समन्वयक डॉ. अर्चना कुमारी ने एनएसएस स्वयंसेवकों की रचनात्मकता की सराहना की। कहा कि कार्यक्रम नवरात्रि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जब मां दुर्गा की उनके नौ अवतारों में पूजा की जाती है और विभिन्न धर्मों के लोग उपवास और अराधना से शक्ति का आह्वान करते हैं। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने नारी शक्ति विषय पर पेंटिंग और पोस्टर भी बनाए, जिन्हें संकाय सदस्यों और दर्शकों ने सराहा। मौके पर सभी शिक्षक और बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।