उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री ा्रजेश पाठक के द्वारा मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में दिव्य, भव्य, स्वच्छ एवं सुरक्षित कुम्भ के दृष्टिगत मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट श्रेणी की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अपर निदेशक स्वास्थ्य से महाकुम्भ के दृष्टिगत मेला क्षेत्र व शहर के अन्य क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं, वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम, एकीकृत डिजीज सर्विलांश, घटना रिस्पांश सिस्टम व आपदा प्रबंधन, मेडिकल ट्रांसपोर्ट व मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस सम्बंध में की गयी तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली।
उपमुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेले में 100 बेड की क्षमता वाले केन्द्रीय चिकित्सालय में कौन-कौन सी आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध रहेगी, की जानकारी लेते हुए वहां पर कार्डियोलाजिस्ट को भी तैनात किए जाने के लिए कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी श्रद्धालु को आवश्यक दवा के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने महाकुम्भ मेले में आने वाली गर्भवती महिलाओं व वृद्धजनों के आकस्मिक परिस्थिति में स्वास्थ्य की देखभाल हेतु चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ मेले के दौरान कुछ ऐसे श्रद्धालुगण भी आयेंगे, जिनके सुगर लेवल में अचानक कमी हो सकती है और कुछ को भारी भीड़ से घबराहट भी हो सकती है, अत: इसके लिए आवश्यक दवाएं एवं ऐसे मरीज जिन्हें छोटी परेशानी है और वे चिकित्सालय में नहीं आना चाहते, उनके लिए मोबाइल एम्बुलेंस की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस सभी 25 सेक्टरों में भ्रमणशील रहकर तत्काल मरीजों तक पहुंचकर उनका उपचार सुनिश्चित कर सके।
उपमुख्यमंत्री ने विगत कुम्भ-2019 के सापेक्ष महाकुम्भ-2025 में अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत प्रस्तावित 8 सेक्टर हॉस्पिटलों की संख्या में वृद्धि किए जाने के साथ अन्य चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किए जाने की व्यवस्था के लिए कहा है। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आपात स्थिति में जनपद के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, निजी कैथ लैब और निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का उपयोग किए जाने हेतु उनके प्रबंधकों के साथ सहमति बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला आकांक्षा राणा से जनपद में होडिंर्गों, डिस्पले बोर्डों व सिनेमा घरों के माध्यम से जनपद में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रचार-प्रसार कराये जाने की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है।
उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज की प्राचार्य से रेफरल मरीजों की आकस्मिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि इस हेतु एसआरएन हॉस्पिटल में 50 बेड का आईसीयू हॉस्पिटल रिजर्व रहेगा। ा उपमुख्यमंत्री जी ने इस हॉस्पिटल में न्यूरो व एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की राउंड क्लॉक में ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी के हेल्थ एटीएम की भांति मेला क्षेत्र के चिकित्सालयों में भी हेल्थ एटीएम लगाये जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने फागिंग की दवाओं का पानी व केरोसीन के साथ सही अनुपात में मिलाकर फागिंग कराये जाने की व्यवस्था व समय= पर फागिंग की दवाओं का सैम्पल भी लैब में टेस्ट हेतु भेजे जाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर श्रद्धालु आयुष्मान कार्ड धारक होंगे और उन्हें नि:शुल्क इलाज मिल सके, इसके लिए वे अपने साथ आवश्यक प्रपत्र रखें, इसकी जानकारी उन्हें दी जाये। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेला-2025 में अनुभवी चिकित्सकों को तैनात किया जाये और पर्याप्त संख्या में रोड़ एम्बुलेंस, रिवर एम्बुलेंस के साथ एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 राकेश शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ0 वी0के0 मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशु पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सकीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 09 2024, 18:38