दुमका : नेतरहाट की तर्ज पर बनेगा आवासीय विद्यालय, सड़क होगी मजबूत, झामुमो सांसद एवं पूर्व मंत्री ने किया भूमि पूजन
दुमका :- दुमका के मसलिया प्रखंड में नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। वहीं मसलिया में ही निश्चितपुर से दलाही पथ का मजबूतीकरण किया जाएगा।
झामुमो सांसद नलिन सोरेन एवं विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने तक़रीबन आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इन योजनाओं में पथ निर्माण प्रमंडल एवं झारखण्ड शिक्षा परियोजना की महत्वपूर्ण योजनाएँ भी शामिल है।
झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि यहाँ के लोगों की मांग एवं समस्याओं को सरकार गंभीरता से लें रही है और उस दिशा में सार्थक एवं सकारात्मक पहल भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी लोगों की बुनियादी जरूरतें है और सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ना और बिजली का बकाया बिल माफ़ कर गरीबों को राहत पहुंचाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। मईया सम्मान योजना से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बल मिला है।
इस दौरान ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से धोबना एवं बलियाजोर पंचायत में दो उच्च स्तरीय पुल का भी शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू, निशित वरन गोलदार, अशीत वरन गोलदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 08 2024, 17:35