दुमका : दुर्गा पूजा में अलर्ट मोड पर रहेंगे अधिकारी, डीजे पर बैन, यज्ञ मैदान में नहीं होगा रावण वध
दुमका : जिले में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं आमलोगों की सुरक्षा के लिहाज से यज्ञ मैदान पूजा समिति ने इस बार रावण वध का आयोजन टाल दिया है।
शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक में पूजा समितियों को कई निर्देश दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा, इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी-बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। कहा कि संबंधित क्षेत्र के बीडीओ- सीओ व थाना प्रभारी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी पूजा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था हो।अलग–अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाये जाएं।
पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे।उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।कोई भी पूजा समिति डीजे नहीं बजायेंगे। निदेश दिया कि सभी डीजे संचालक को इस संदर्भ में सूचना दे दी जाय। साथ ही निर्धारित रुट से ही प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। कोई भी पूजा समिति अगर निर्धारित रुट का पालन नहीं करते हैं तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूजा समिति आवश्यक एनओसी संबंधित विभाग से निश्चित रूप से प्राप्त कर लें।
उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में पूजा पंडाल समिति को जो भी आवश्यक निदेश दिए गए हैं उसका अक्षरस: पालन करें। समिति पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करेंगे साथ ही उन्हें टीशर्ट, टोपी एवं आई कार्ड उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के सुरक्षा की जांच के लिए कमेटी बनाया गया है जो सभी सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। कहा कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी रुट लाइन निर्धारित किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार जगह जगह पर बैरिकेडिंग भी की जाएगी।ग्रामीण क्षेत्र में सीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाया जाएगा जो पंडाल की जांच कर अनुमंडल कार्यालय एवं उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करेगा।
उन्होंने कहा कि समिति के लोग यह सुनिश्चित करें कि शराब या नशीले पदार्थ का सेवन कर कोई भी व्यक्ति विसर्जन के दौरान पानी मे नहीं जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसे हम सभी मिलकर सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल समिति एग्जिट तथा एंट्री के लिए अलग-अलग द्वारा बनाएं। पूजा पंडाल वाटरप्रूफ रहे।महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की जाए। फायर सेफ्टी के लिए बालू आदि की व्यवस्था पूजा पंडाल के आसपास रहे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण नंबर पूजा पंडाल में प्रकाशित किया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोई भी व्यक्ति अविलंब उक्त नंबर से संपर्क कर सकेंगे।
इधर यज्ञ मैदान पूजा समिति ने रावण वध के कार्यक्रम को इस साल स्थगित कर दिया है। समिति के सचिव रमेश सिंघानियां ने कहा कि आमलोगों की सुरक्षा को देखते हुए समिति ने यज्ञ मैदान में इस बार रावण वध के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। चूंकि कार्यक्रम के दौरान काफी तादाद में लोगों का हुजूम जुटता है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए समिति ने उक्त निर्णय लिया।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी विभिन्न पूजा पंडाल समिति के सदस्य सहित जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 02 2024, 20:06