दुमका : झारखण्ड पुलिस की तैयारी कर रही 3 युवतियों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दुमका : हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजी गांव के समीप दुमका- हँसडीहा स्टेट हाइवे पर रविवार की सुबह अनियंत्रित हाइवा ट्रक की चपेट में आकर दो महिला की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घायल युवती को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मृत महिला झारखण्ड पुलिस में बहाली के लिए तैयारी कर रही थी। घटना के बाद हाइवा ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मामले में उचित कार्रवाई एवं मुआवजा की मांग को लेकर दुमका -हँसडीहा स्टेट हाइवे को जाम कर करीब आठ घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया। जानकारी के अनुसार
दुमका - हँसडीहा स्टेट हाइवे पर अहले सुबह अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिला व एक युवती को बुरी तरह कुचल दिया।
हादसे में दो महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। मृतका की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेश खंदा गांव निवासी संदीप दास की पत्नी प्रियंका कुमारी 23 वर्ष व उसकी चचेरी गोतनी सोनी कुमारी 22 वर्ष पति रमेश कुमार के रूप में की गई जबकि घायल युवती की पहचान भगवानपुर गांव निवासी एकनाथ दास की पुत्री पूजा कुमारी 17 वर्ष के रूप में की गई।
मृतका प्रियंका कुमारी एवं सोनी कुमारी व घायल पूजा कुमारी झारखंड पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रही थी। इसी सिलसिले में वे तीनों रविवार सुबह घर से दौड़ के लिए निकली थी।
जैसे ही तीनों महिला हंसडीहा दुमका स्टेट हाइवे पर कुंजी गांव के समीप पहुंची ही थी कि हंसडीहा से दुमका की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने तीनों को बेहरहमी से कुचल दिया हादसें में दो महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा एम्बुलेंस से दुमका फूलों झानो मेडिकल कालेज भेज दिया गया। इधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे में ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए।
इधर घटना की सूचना पर पहुँचे मृतका व घायल युवती के परिजनों के साथ मिलकर स्थानीय ग्रामीणों ने दुमका हंसडीहा स्टेट हाइवे को सुबह करीब 6 बजे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुँचे हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह द्वारा आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके परिजन मुवावजे की मांग पर डटे रहे। परिजनों द्वारा मृतका के पतियों की सरकारी नौकरी व मृतका के पुत्र पुत्री की पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग पर अड़े रहे। माहौल तनावग्रस्त होने के बाद वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी यादव, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद यादव, जामा थाना प्रभारी अजित कुमार सहित रामगढ़ थाना पुलिस के साथ जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव घटना स्थल पर पहुँचे और मृतका व घायल युवती के परिजनों से मिल दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन द्वारा तत्काल मृतका के परिजनों को बीस-बीस हजार रुपये सहायता राशि दी गई। जिसके बाद लोग मान गए और जाम हटा लिया गया। इधर पुलिस द्वारा दोनों महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हाइवा ट्रक को जब्त कर थाना ले आई।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 25 2024, 20:04